एक बार फिर रौद्र रूप में कंगना रनौत, 'मंडी में सब्जी का रेट भूल जाओगे'
हिमाचल में लोकसभा चुनाव हो रहा है और सबसे अधिक चर्चा मंडी सीट की हो रही है. यहां से कंगना रनौत चुनावी मैदान में हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस से विक्रमादित्य सिंह हैं.;
Kangana Ranaut News: कंगना रनौत को हम सबने सिल्वर स्क्रीन पर अलग अलग भूमिकाओं में देखा है. लेकिन अब वो नए अवतार में लोगों के बीच हैं.उनका राजनीतिक अवतार हो चुका है और वो हिमाचल प्रदेश के मंडी से किस्मत आजमा रही हैं. उनके सामने कोई और नहीं विक्रमादित्य सिंह चुनावी मैदान में हैं. मतदाताओं के दिल में उतरने के लिए दोनों उम्मीदवार तीखे बयान देने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. चुनावी प्रचार में एक बार फिर मंडी का जिक्र हुआ है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सभी चार सीटों के लिए 1 जून को मतदान होना है.
ऐसी दुर्दशा करुंगी कि...कंगना की दहाड़
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीटों पर प्रचार जारी है, लेकिन सबसे ज्यादा जुबानी हमले मंडी में किए जा रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने हाल ही में कंगना का नाम लिए बगैर गोमां खाने पर कमेंट किया था. उन्होंने कहा था कि इस पवित्र भूमि पर गोमांस खाने वाले अगर आप की रहुनमाई करें तो यहां कि संस्कृति के लिए चिंता का विषय है.विक्रमादित्य पर पलटवार कहते हुए कंगना रनौत ने कि ना तो वो बीफ या रेड मीट खाती हैं, उनके खिलाफ बिना सिर पैर की बात की जा रही है.