हरियाणा विधानसभा की वो सीट जो मानी जाति है भूपेन्द्र हुडा का ससुराल

सोनीपत जिले में आने वाली खरखौदा सीट आरक्षीत है. भूपेन्द्र हुडा का ससुराल होने की वजह से यहाँ की जनता कांग्रेस पर भरोसा जताती आई है;

Update: 2024-08-27 06:14 GMT

खरखौदा सीट से कांग्रेस विधायक जयवीर सिंह. पिछले तीन विधानसभा चुनाव से जयवीर विधायक हैं.

Haryana Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बेशक आगे पीछे हो जाए लेकिन राज्य में चुनाव का बिगुल बज चुका है. जहाँ राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य लड़ाई मानी जा रही है. ऐसे में बात करते हैं हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में शामिल एक ऐसी सीट की जिसे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडा का ससुराल भी माना जाता है. ये सीट है सोनीपत जिले में आने वाली खरखौदा.


खरखौदा सीट
खरखौदा की बात करें तो ये खरक शब्द से बना है, जिसका अर्थ होता है दुकान. खरखौदा सीट अरक्षित है.

हुडा की वजह से कांग्रेस पर विश्वास जताती आई है यहाँ की जनता
भूपेंद्र हुडा राज्य में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. वो प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. भूपेन्द्र सिंह हुडा का ससुराल खरखौदा में ही है. यही वजह है कि इस क्षेत्र की जनता हुडा पर बहुत विश्वास जताती है. जिसकी वजह से लम्बे समय तक कांग्रेस का विधायक यहाँ से चुनता हुआ आया है. अब बात करते हैं यहाँ की आबादी की.

आरक्षित है सीट
खरखौदा सीट की बात करें तो 2011 की जनगणना के अनुसार इस क्षेत्र की आबादी 1,60,508 थी. ये सीट अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित है. यहाँ पर 2019 में कांग्रेस के जयवीर ने जीत दर्ज की थी.

खरखौदा विधानसभा सीट 2019 का रिजल्ट
पार्टी प्रत्याशी वोट
कांग्रेस जयवीर सिंह 38,577
जेजेपी पवन कुमार 37,033
बीजेपी मीना रानी 20,542
LSP सागर भगेटा 1,655

खरखौदा विधानसभा सीट 2014 का रिजल्ट
पार्टी प्रत्याशी वोट
कांग्रेस जयवीर सिंह 37,829
निर्दलीय पवन कुमार 23,647
आईएनएलडी अनीता 22,477
बीजेपी डॉ. कुलदीप ककरन 13,953

खरखौदा विधानसभा सीट 2009 का रिजल्ट
पार्टी प्रत्याशी वोट
कांग्रेस जयवीर सिंह 43,684
INLD राजू 18,400
बीजेपी राम निवास 2,224
बीएसपी राजवीर 2,110


Tags:    

Similar News