Lok Sabha Election Exit Poll 2024 Live: बिहार की सीटों पर एग्जिट पोल, जानें परिणाम

लोकसभा 2024 का चुनाव खत्म हो चुका है. बिहार की सभी सीटों पर जानें एग्जिट पोल

Update: 2024-06-01 13:01 GMT

Bihar Exit Poll 2024 Live: बिहार सहित पूरे देश में आज (1 जून) लोकसभा चुनाव 2024 मतदान की अंतिम तिथि है. इसके बाद रिजल्ट के लिए काउंटडाउन शुरू हो जाएगा. 4 जून को रिजल्ट आ रहा है. लोगों रिजल्ट का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Live Updates
2024-06-01 15:33 GMT

बिहार की सभी 40 सीटों पर 7 फेज में वोट हुए. पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर अप्रैल को वोट किए गए थे. 26 अप्रैल को 5 सीटों पर फिर उसके बाद 7 मई को 5 सीटों पर वोट डाले गए थे. 13 मई को 5 सीटों पर और 5वें चरण में 20 मई को 5 सीटों पर, छठे चरण में 25 मई को 8 सीटों पर और सातवें चरण में 1 जून को 8 सीटों पर वोट हुए. 

2024-06-01 15:02 GMT

न्यूज 24 टूडेज चाणक्या के अनुसार बिहार में 36 सीटों से एनडीए जीत की ओर बढ़ रही है. इंडिया को 4 सीट से जीत रही है. रिजल्ट अगर ठीक रहा तो एनडीए 40 की 40 सीटें मिल सकती हैं. 

2024-06-01 14:35 GMT

माई एक्सिस के पोल के अनुसार बिहार में इंडिया गठबंधन 9 सीटें मिल सकती हैं. आखिरी चुनाव में इस गठबंधन को सिर्फ 1 सीट मिली थी. 

2024-06-01 14:27 GMT

स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स सर्वे के मुताबिक बिहार में एनडीए सरकार को जीत हासिल हो सकती है. बिहार में एनडीए को मिली 38 सीटें. इंडिया गठबंधन को 2 सीटें. 

2024-06-01 14:21 GMT

लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण में बिहार के 8 सीटों पर सिर्फ 56.56 प्रतिशत वोटिंग हुई. नालंदा में 46.50%, पटना में 45%, पाटलिपुत्र में 56.91%, आरा में 48.50%, बक्सर में 53.70%, सासाराम 51%, काराकाट में 53.44% और जहानाबाद में 51.20% वोटिंग हुई है. 

2024-06-01 14:04 GMT

स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स सर्वे के मुताबिक बिहार में एनडीए सरकार को जीत हासिल हो सकती है. स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स सर्वे के अनुसार बिहार में एनडीए को लगातार सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. इंडिया गठबंधन को सिर्फ 2 सीटें. 

2024-06-01 14:01 GMT

जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में NDA को 32 सीटों से 37 सीटें मिली. जन की बात के सर्वे के अनुसार INDIA गठबंधन को 3 से बढ़कर मिली 8 सीटें आ सकती हैं. 

2024-06-01 13:53 GMT

India Today के एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में NDA को 29 से 33 सीटें मिली. वहीं एक्सिस माइ इंडिया के अनुसार बिहार में बीजेपी को 15 सीटें मिल सकती हैं. जेडीयू को 7 सीटों का नुकसान हो सकता है. INDIA गठबंधन को 10 सीटें मिल सकती है. India Today सर्वे के अनुसार बिहार में RJD को 7 और कांग्रेस को 2 सीट आ सकती है. 

2024-06-01 13:46 GMT

एक्सिस माइ इंडिया के अनुसाक बिहार में NDA को 33 सीटें मिली. एक्सिस माइ इंडिया के मुताबिक बिहार में बीजेपी को 15 सीटें मिल सकती है. जेडीयू को 7 सीटों का नुकसान हो सकता है. इसी के साथ इंडिया गठबंधन को 10 सीटें मिल सकती हैं. 

2024-06-01 13:27 GMT

गठबंधन की बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने बताया कि हमें 295+ सीटें मिलेंगी. इंडिया का गठबंधन जीतने जा रहा है. फैसला आने के बाद हम बाद में फैसला करेंगे. 

Tags:    

Similar News