पीएम मोदी का BJP हेडक्वॉर्टर में हुआ भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

हम आपको देश की उन वीआईपी सीटों के बारे में हर पल की जानकारी देंगे जिसे जानने की प्रबल इच्छा आप की होगी. अपडेट के लिए बने रहिए दे फेडरल देश के साथ;

By :  Lalit Rai
Update: 2024-06-04 01:31 GMT

Loksbha Election results of vip seats: आम चुनाव 2024 में सभी 543 सीटों पर वोटिंग जारी है और नतीजे भी दिलचस्प आ रहे हैं. मोदी मंत्रिमंडल के कई दिग्गज अपने संसदीय क्षेत्र में पीछे चल रहे हैं वहीं अलग अलग दलों के दिग्गज नेताओं के लिए भी मिला जुला रुझान है.

यहां पर हम कुछ खास सीटों और उस पर किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों के बारे में बताएंगे.

Live Updates
2024-06-04 15:49 GMT

Lok Sabha Chunav Results 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी: हमने दबाव के बगैर फैसले लिए और राष्ट्र प्रथम की ये भावना देश को विकसित भारत बनाने में जुटे रहेंगे. इसी वजह से देश की आर्थिक स्थिति सुधरी. हमारे विरोधी एक जुट होकर भी उतनी सीट नहीं पाए जितनी अकेली बीजेपी ने जीती है

2024-06-04 15:49 GMT

Lok Sabha Chunav Results 2024: पिछले समाय में देश में बड़े बड़े फैसले लिए. हमने दुनिया की सबसे बड़ी जन कल्याणकारी योजना बनायीं. 12 करोड़ लोगों को जल से नल मिला. 4 करोड़ों को पक्का मकान. करोड़ लोगों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिली. जीएसटी लागु हुआ और बैंकिंग रिफार्म हुआ.

Tags:    

Similar News