रुझानो में हरियाणा और राजस्थान से बीजेपी को मिल रही निराशा , दिल्ली और हिमाचल में बीजेपी
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आज घोषित होने जा रहे है.यहां दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश की बात करेंगे. इन राज्यों में 2019 में बीजेपी ने क्लीन ,स्वीप किया था;
Loksabha Resuslt 2024 Delhi, Haryana, Rajasthan Himachal Pradesh News: मतगणना शुरू हो चुकी है. देश के अलग अलग राज्यों की तरह सबकी नजर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश पर टिकी हुई है, देखना ये होगा इन राज्यों में इस बार के परिणाम क्या रहने वाले हैं. इस चुनाव में बीजेपी को हरियाणा से निराश करने वाले रुझान मिल रहे हैं. वहीँ राजस्थान से भी पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले अच्छे संकेत नहीं मिल रहे हैं.
राजस्थान में 25 लोकसभा सीटें हैं. यहाँ 1-2 सीट को छोड़ दें तो मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है.हरियाणा में 10 सीटें है, यहाँ भी अधिकतर सीटों पर मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है.हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों पर भी सीधे सीधे बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर है.मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर भी बीजेपी और कांग्रेस का ही मुकाबला है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 28 सीटें जीतीं थीं.पंजाब की 13 सीटों पर मुकाबला चौतरफा है और बीजेपी पहली बार अकेले लोकसभा चुनाव लड़ी है, पिछले लोकसभा चुनाव् में कांग्रेस को 8 सीट मिली थीं, बीजेपी और अकाली गठबंधन को 4(2+2) और आप को सिर्फ 1.चंडीगढ़ सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.
दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. दोपहर 12 बजे तक हुई मतगणना में सभी सातों सीटों पर बीजेपी आगे है. चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल 13,995, ईस्ट दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा 17,453, नयी दिल्ली से बांसुरी स्वराज - 20,528, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी - 44,427, नॉर्थ वेस्ट सीट से योगेंद्र चंदोलिया 83,135, साउथ दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी 37,570 और वेस्ट दिल्ली कमलजीत सहरावत 50,487 वोटों से आगे चल रहें हैं.
हरियाणा से मिल रहे रुझानो के बाद रोहतक से कांग्रेस के प्रत्याशी दीपेन्द्र हुडा ने कहा कि जैसी आशाएं थी, रुझान वैसे ही आ रहे हैं. हमें और अच्छे की उम्मदी है. परिणाम का इंतजार करना चाहिए. जनता को कोटि कोटि धन्यवाद.
लोकसभा चुनाव की मतगणना को लगभग 4 घंटे बीत चुके हैं. इस बीच हरियाणा से मिल रहे रुझानों में कांग्रेस 6 सीट पर और बीजेपी 4 सीट पर आगे चल रहे हैं. कुरुक्षेत्र सीट पर अब बीजेपी से उम्मीदवार नवीन जिंदल ने बढ़त बनाते हुए आप के प्रत्याशी सुशिल गुप्ता को पीछे कर दिया है. हालाँकि वोटों का अंतर महज 556 है.
पंजाब के खंडूर साहिब सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अमृतपाल सिंह 60 हजार वोटों से आगे चल रहा है. अमृतपाल सिंह फिलहाल असम जेल में बंद है. उसके खिलाफ एनआईए ने यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया हुआ है. अमृतपाल अलगाववाद विचारधारा को आगे बढ़ाने का आरोपी है. वो वारिस पंजाब दे नामक संगठन भी चलाता था.
चुनाव आयोग के अनुसार लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है. हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. मंडी सीट से कंगना रनौत सपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह से लगभग 36 हजार वोटों से आगे चल रही है.
लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों की बात करें तो चुनाव आयोग के मुताबिक 5 सीट पर कांग्रेस, 3 सीट पर आम आदमी पार्टी, 2 सीट पर शिरोमणि अकाली दल(एसएडी), 1 सीट पर बीजेपी और 2 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. हालाँकि अभी तक के मत प्रतिशत की बात करें तो पहली बार अकेले चुनाव लड़ रही बीजेपी का मत्प्रतिशत 17% से ज्यादा है. वहीँ आप और कांग्रेस का मत प्रतिशत 26-26 प्रतिशत के साथ लगभग बराबर है. एसएडी का 13.47% है.
चुनाव आयोग के मुताबिक हरियाणा से आ रहे रुझानों में कांग्रेस 5 सार पर आगे चल रही है, तो उसकी सहयोगी आप पार्टी 1 सीट पर अधत बनाये हुए है, वहीँ बीजेपी 4 सीट पर आगे है. इस बीच गुडगाँव सीट से कांग्रेस के राज बब्बर बीजेपी के उम्मीदवार राव इन्द्रजीत से आगे चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों से मिल रहे रुझानों के मुताबिक बीजेपी सभी 29 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस और कमलनाथ का गढ़ माने जाने वाली छिन्दवाड़ा सीट से कमल नाथ के बेटे नकुलनाथ बीजेपी के उम्मीदवार बंटी विवेक साहू से 12 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. वहीँ राजगढ़ सीट से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह पीछे चल रहे हैं.
हरियाणा से मिल रहे रुझानों में कांग्रेस 5 सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस की सहयोगी और आईएनडीआई गठबंधन के सहयोगी आप 1 सीट( कुरुक्षेत्र) से आगे चल रही है तो वहीँ बीजेपी 4 सीट पर आगे चल रही है.
चुनाव आयोग के मुताबिक राजस्थान से मिल रहे रुझानो में बीजेपी 13 सीट पर आगे चल रही है. 9 सीट पर कांग्रेस बढ़त बनाये हुए है. वहीँ 1-1 सीट पर सीपीआई(एम), राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी और 1 भारत आदिवासी पार्टी आगे चल रहे हैं.