Maharashtra VVIP Seats: एकनाथ से लेकर आदित्य ठाकरे, जानें किस सिर पर सजा ताज? किसको मिली हार
इस बार का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कई मायनों में खास रहा. कई फेमस चेहरे मैदान में किस्मत आजमाने के लिए उतरे.;
Maharashtra assembly election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इतिहास बनता हुआ दिखाई दे रहा है. एंटी इनकम्बेंसी को धत्ता बताते हुए बीजेपी नीत महायुति गठबंधन प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रही है. वहीं, महा विकास अघाड़ी के कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे), एनसीपी (शरद पवार) ने उम्मीद से काफी बुरा प्रदर्शन किया है. इस बार का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कई मायनों में खास रहा. कई फेमस चेहरे मैदान में किस्मत आजमाने के लिए उतरे. ऐसे में आइए जानते हैं कि किसकी किस्मत किस करवट बैठी है.
एकनाथ शिंदे
ठाणे जिथेले की कोपरी-पाचपाखाडी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे चुनाव लड़ रहे हैं. वह इस सीट से 2009 से लगातार जीतते आ रहे हैं. इस चुनाव में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) ने दिवंगत नेता आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे को एकनाथ शिंदे के खिलाफ उतारा था. इस सीट पर एकनाथ शिंदे की जीत लगभग तय मानी जा रही है.
देवेंद्र फडणवीस
नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर मैदान में हैं. इस बार उनके सामने कांग्रेस के प्रफुल्ल विनोद गुडाधे (पाटिल) किस्मत आजमा रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस इस सीट से काफी अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.
अजित पवार
पुणे जिले की बारामती विधानसभा सीट से पिछले सात चुनावों में शरद पवार के भतीजे अजित पवार जीतते आ रहे हैं. अब अपने चाचा से अलग हो चुके अजित पवार एक बार फिर बारामती से चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार अजित पवार के सामने उनके भतीजे युगेंद्र पवार खड़े हैं. युगेंद्र शरद पवार वाली एनसीपी के उम्मीदवार हैं. अजित पवार 17 राउंड की गिनती के बाद अपनी सीट से बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं.
नाना पटोले
भंडारा जिले की साकोली सीट से महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले चुनावी मैदान में हैं. पटोले साकोली सीट से चार बार के विधायक हैं. पिछली बार नाना पटोले ने भाजपा के डॉ. परिणय फुके को 6240 वोट से हराया था. इस बार नाना पटोले के सामने भाजपा ने अविनाश ब्राह्मणकर को अपना उम्मीदवार बनाया है. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष पटोले 16 राउंड की गिनती के बाद 123 वोटों से पीछे चल रहे थे.
बालासाहेब थोराट
अहिल्यानगर जिले की संगमनेर विधानसभा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं. इस चुनाव में बालासाहेब थोराट के खिलाफ शिवसेना की तरफ से युवा नेता अमोल खताल उम्मीदवार हैं. साल 2019 में बालासाहेब थोराट ने शिवसेना उम्मीदवार रामचन्द्र नवाले को 62,252 वोट से हराया था. वहीं, थोराट इस बार शिवसेना के अमोल धोंडीबा खटाल से 10,560 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए है.
पृथ्वीराज चव्हाण
सतारा जिले की दक्षिण कराड सीट से पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण मैदान में उतरे हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस मजबूत मानी जाती रही है. इस बार के चुनाव में पृथ्वीराज चव्हाण भाजपा प्रत्याशी डॉ. अतुलबाबा सुरेश भोसले से चुनाव हार गए हैं.
छगन भुजबल
नासिक जिले की येवला सीट से मंत्री छगन भुजबल चुनाव मैदान में हैं. इस चुनाव में छगन का मुकाबला मणिकराव शिंदे से हुआ, जो एनसीपी (शपा) के उम्मीदवार थे. छगन भुजवल अब तक के रुझानों में आगे चल रहे हैं.
संजय निरुपम
मुंबई की दिंडोशी सीट से पूर्व सांसद संजय निरुपम मैदान में हैं. निरुपम ने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में घर वापसी कर ली थी. उनका मुकाला सुनील प्रभु से हुआ. संजय निरुपम अब तक के रुझानों में आगे चल रहे हैं.
आदित्य ठाकरे बनाम मिलिंद देवड़ा
उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य वर्ली सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में आदित्य ने वर्ली सीट पर बहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी के सुरेश माने को 70 हजार से अधिक वोट से हराया था. इस चुनाव में पूर्व मंत्री का सामना पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा से है. देवड़ा एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के टिकट पर मैदान में उतरे. इस चुनाव में आदित्य ठाकरे 8801 वोटों से चुनाव जीत गए हैं.
अमित ठाकरे
मध्य मुंबई की माहिम विधानसभा सीट से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के मुखिया राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे पहली बार चुनावी मैदान में हैं. अमित के सामने शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने महेश सावंत को टिकट दिया है. वहीं, भाजपा ने अमित ठाकरे को समर्थन दिया है. जबकि, एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने अपने मौजूदा विधायक सदा सरवणकर को मैदान में उतारा है. हालांकि, अमित ठाकरे पीछे चल रहे हैं.
रोहित पवार
शरद पवार के पोते रोहित पवार भी एक बार कर्जत-जामखेड विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी (शपा) के उम्मीदवार हैं. रोहित पवार के सामने भाजपा ने पूर्व मंत्री राम शंकर शिंदे को फिर से मौका दिया है. पिछले चुनाव में रोहित पवार ने देवेंद्र फडणवीस सरकार में कैबिनेट मंत्री राम शंकर शिंदे को हराकर भाजपा का किला भेद दिया था. इस बार रोहित पवार पीछे चल रहे हैं.
नितेश और नीलेश राणे
पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के दोनों बेटों को इस चुनाव में टिकट दिया गया है. भाजपा ने कोंकण की कणकवली सीट से नारायण राणे के छोटे बेटे नितेश राणे और बड़े बेटे नीलेश राणे को कुडल से टिकट दिया है. नितेश के सामने शिवसेना (यूबीटी) ने संदेश पारकर को अपना उम्मीदवार बनाया. वहीं, नीतेश राणे ने 58,007 वोटों से जीत दर्ज क ली है. वहीं, नीलेश राणे शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबाला शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार वैभव नाइक से हुआ. नीलेश राणे अपनी सीट कुडल से 8176 वोटों से चुनाव जीत गए हैं.
अमित और धीरज देशमुख
पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के दो बेटों अमित देशमुख और धीरज देशमुख को कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़े. कांग्रेस ने अमित को लातूर शहर से प्रत्याशी बनाया. यहां उनका मुकाबला बीजेपी की अर्चना पाटिल से हुआ. इस चुनाव में अमित देशमुख आगे चल रहे हैं. वहीं, धीरज देशमुख का मुकाबला भाजपा के एमएलसी रमेश कराड से हुआ. धीरज फिलहाल पीछे चल रहे हैं.
श्रीजया चव्हाण
अशोक च्वाहण की बेटी श्रीजया चव्हाण को बीजेपी ने मराठवाड़ा क्षेत्र की भोकर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. श्रीजया का इस चुनाव में कांग्रेस के तिरूपति राव बाबू कदम कोंडेकर से मुकाबला हुआ. वह फिलहाल 27,035 वोटों से आगे चल रहीं हैं.
अबू आजमी बनाम नबाव मलिक
मुंबई उपनगरीय क्षेत्र की मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर सपा के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी एमवीए के उम्मीदवार हैं. यहां नबाव मलिक ने एनसीपी (अजित गुट) के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, शिवसेना के सुरेश कृष्ण पाटिल को भाजपा ने गठबंधन का 'आधिकारिक' उम्मीदवार बनाया है. अबू आजमी 12,753 वोटों से चुनाव जीत गए हैं.
जीशान सिद्दीकी
मुंबई की वांद्रे सीट से एनसीपी के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी चुनाव मैदान में उतरे हैं. इस सीट पर जीशान का मुकाबला शिवसेना यूबीटी के नेता वरुण सरदेसाई और मनसे की तृप्ति सावंत से हुआ. जीशान सिद्दिकी फिलहाल पीछे चल रहे हैं.
सुनील राउत
मुंबई के विक्रोली विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत के भाई सुनील राउत के सामने शिंदे गुट की सुवर्णा करंजे और एमएनएस के विश्वजीत ढोलम मैदान में हैं. सनील राउत अब तक के रुझानों में आगे चल रहे हैं.