महाराष्ट्र चुनाव : भाजपा ने पहली सूची जारी की, 99 उम्मीदवारों का नाम घोषित
सूत्रों का कहना है कि महायुती में 240 सीटों का बंटवारा हो चुका है, बची हुई 48 के लिए बात चल रही है. उम्मीद है कि बीजेपी को 151, शिवसेना (शिंदे गुट) को 84 सीटें और राकां अजीत पवार को 53 सीटें मिल सकती है.;
Maharashtra Elections BJP First List : महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे के बाद भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में भाजपा ने कुल 99 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है, इनमें 13 महिलाएं शामिल हैं. जिसमें राज्य के उप-मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का नाम भी शामिल हैं, जिन्हें फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से टिकट दिया गया है. नारायण राणे के बेटे नितीश राणे को भी टिकट दिया गया है. इसके अलावा जो बात ध्यान देने वाली है, वो ये है कि इस सूची में पार्टी ने अनुसूचित जाती/जनजाति व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को भी उचित संख्या में मौका दिया है, जिससे ये स्पष्ट है कि पार्टी लोकसभा चुनाव से लिया सबक ध्यान में रखे हुए है और नहीं चाहती कि कांग्रेस व उसके घटक कोटे के नाम पर किसी तरह का कोई खेल न बिगाड़ सके.