बंपर जीत के बाद महायुति में CM पर हलचल, क्या देवेंद्र फणनवीस लगा पाएंगे हैट्रिक ?

रुझानों में महायुति को महाराष्ट्र में बंपर जीत मिली है। अब सवाल यह है कि राज्य का सीएम कौन होगा। क्या एकनाथ शिंदे को मौका मिलेगा या देवेंद्र फणनवीस को मौका मिलेगा।;

By :  Lalit Rai
Update: 2024-11-23 07:11 GMT

Devendra Fadnavis News: क्या देवेंद्र फणनवीस को सीएम बनने का मौका मिलेगा। ऐसा होने पर वो तीसरी दफा महाराष्ट्र की कमान संभालेंगे यानी कि हैट्रिक लगाएंगे। 2019 में वो दूसरी बार वो महज कुछ दिनों के लिए सीएम रहे। सवा दो साल पहले जब उद्धव गुट से बगावत करने के बाद एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) बीजेपी के साथ जा मिले तो एक बात साफ थी कि नए चेहरे के साथ सरकार बनने वाली है। उस समय सबसे आगे देवेंद्र फणनवीस का ही नाम चल रहा था। लेकिन जब सीएम चेहरे का ऐलान किया गया तो हर कोई हैरान था। राज्य की कमान संभालने की जिम्मेदारी एकनाथ शिंदे को मिली और देवेंद्र फणनवीस उनके नायब बने।  यहीं से सवाल उठता है कि क्या फणनवीस को मिलेगा या एकनाथ शिंदे फिर सीएम बनेंगे। यहां बता दें कि  124 सीट के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है। एकनाथ शिंदे को 55 और अजित पवार को 37 सीट मिली है।

क्या फणनवीस फिर बनेंगे सीएम
चुनाव प्रचार के समय सियासत के जानकार कहते थे कि चाहे किसी भी गठबंधन की सरकार बने। असली मुद्दा तो सीएम का ही रहेगा। बता दें कि मतदान वाले दिन ही महा विकास अघाड़ी (MahaVikas Aghadi) में विरोध के सुर फूटे थे। हालांकि महायुति ने इस विषय पर चुप्पी साध रखी थी। लेकिन अब जब चुनावी नतीजे सामने आ चुके हैं तो यह सवाल महायुति के नेताओं से पूछा जा रहा है। एकनाथ शिंदे के एक सांसद ने तो साफ तौर पर कहा कि अगली सीएम शिंदे साहब को बनाना चाहिए। इस विषय पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि देखिए हमलोग मिलकर चुनाव लड़े हैं। इन सबके बीच देवेंद्र फणनवीस ने एक्स पर पोस्ट किया, मोदी हैं तो मुमकिन, एक हैं तो सेफ हैं।  हालांकि इन सबके बीच अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने अपने पति को सीएम बनाने की बात कही।

जहां तक सीएम पद का सवाल है कि मिलजुल कर इस पर निर्णय करेंगे। यानी कि यह साफ नहीं है कि आने वाले समय में स्पष्ट तौर पर सीएम कौन होगा। लेकिन अगर आप थोड़ा पीछे जाएं तो गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बड़ी बात कही थी। उन्होंने कहा था कि अभी जो मौजूदा व्यवस्था है उसे आप देख रहे हैं। लेकिन आने वाले समय में क्या स्थिति बनेगी उसे नतीजों के बाज देखा जाएगा। यानी कि बीजेपी ने भी स्पस्ट नहीं किया कि अगला सीएम कौन बनेगा। सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा चल रही है कि क्या जिस तरह बीजेपी बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को आगे लेकर चलती है उस तरह की तस्वीर दिखाई दे सकती है। लेकिन सियासत के जानकार कहते हैं नीतीश कुमार का प्रभाव क्षेत्र जहां पूरे बिहार में है वहीं एकनाथ शिंदे का असर महाराष्ट्र के कुछ इलाकों तक ही सीमित है। 

Tags:    

Similar News