कैश कांड बनाम बिटक्वाइन, क्या महाराष्ट्र में हिसाब किताब बराबर हुआ

महाराष्ट्र में मतदान से एक दिन पहले कैश फॉर वोट की गूंज होती है और उसके बिटक्वाइन का मुद्दा छा जाता है। एक का नाता महायुति से तो दूसरे का एमवीए से है।;

By :  Lalit Rai
Update: 2024-11-20 06:31 GMT

महाराष्ट्र की सत्ता पर कब्जा कौन करेगा। अगला चेहरा महायुति या महाविकास अघाड़ी से। इसका फैसला 23 नवंबर को होगा जिसके लिए आज मतदान जारी है। लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले महाराष्ट्र की राजनीति में दो बड़ी घटनाएं हुई। मुंबई के नालासोपारा इलाके में एक होटल से जो तस्वीर आई वो बीजेपी के कद्दावर नेता विनोद तावड़े की थी। विनोद तावड़े पर आरोप है कि पैसे बांटने के लिए वो बैठक कर रहे थे। मौके से 9.5 लाख की बरामदगी हुई। हालांकि तावड़े और बीजेपी ने कैथ फॉर वोट के आरोप से नकार दिया। बीजेपी ने कहा कि जिस बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया है उसके एक बड़े नेता बीजेपी का हिस्सा बने लिहाजा बदनाम करने की कोशिश की गई। लेकिन इसके बाद एक और खबर आई जो एनसीपी शरद पवार गुट की सुप्रिया सुले और कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले से जुड़ी थी। इन दोनों पर आरोप लगा कि बिटक्वाइन के बदले नगदी का इस्तेमाल विधानसभा चुनाव में किया जाना था। इसमें कुछ सोशल मीडिया एप सिग्नल पर कुछ ऑडियो का भी जिक्र किया गया है। 

सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर लगे आरोपों पर बीजेपी सांसद संबित पात्रा कहते हैं, "...सुप्रिया सुले के ऐसे 4 ऑडियो हैं...आज सुप्रिया सुले कह रही हैं कि ये AI जनरेटेड है, ये मेरी आवाज़ नहीं है जबकि उनके अपने भाई कह रहे हैं कि ये उनकी आवाज़ है. तो बहुत साफ़ तौर पर हम सुन सकते हैं कि सुप्रिया सुले क्या निर्देश दे रही हैं और सिर्फ़ सुप्रिया सुले ही नहीं, आप नाना पटोले को भी देख सकते हैं कि वो किस तरह से कमिश्नर अमिताभ गुप्ता को निर्देश दे रहे हैं..


सिग्नल ऐप में चैट बॉक्स में जो चैट हुई है, उसमें सुप्रिया सुले और नाना पटोले के अलावा कुछ और बड़े खिलाड़ी हैं. इस देश में लूट और भ्रष्टाचार के इस खेल में अगर कोई सबसे बड़ा खिलाड़ी है तो वो सोनिया जी और राहुल जी हैं. और जिस तरह से ये चीज़ें कथित तौर पर हो रही हैं और इसमें करोड़ों रुपए लगे हैं, 235 करोड़ रुपए जो हम सुन रहे हैं...हम चाहेंगे कि राहुल जी इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और अपनी तरफ से स्पष्टीकरण भी दें कि क्या उन्होंने नाना पटोले को निर्देश नहीं दिए थे? जिस तरह से सुप्रिया सुले "कह रहे हैं कि मेरे साथ खेल मत खेलो, मुझे तुरंत पैसे चाहिए। और ये 235 करोड़ रुपए का लेन-देन दुबई से हो रहा है, इसके पीछे की सच्चाई क्या है?..."

बता दें कि बिटक्वाइन के संबंध में जब बीजेपी के सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने सुप्रिया सुले पर आरोप मढ़ा तो उनकी तरफ से सफाई आई। सुप्रिया सुले ने कहा कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश हो रही है और वो त्रिवेदी के ऊपर मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगी। लेकिन अजित पवार ने कहा कि सिग्नल ऐप पर जो ऑडियो हैं वो उनकी बहन सुप्रिया सुले और कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले की ही लग रहे हैं। उन्होंवे कहा कि लंबे समय तक इन दोनों के साथ उठना बैठना रहा है लिहाजा वो उनके बोलने और बातचीत के तौर तरीकों से वाकिफ हैं। 

Tags:    

Similar News