Maharashtra Election : प्रचार का आखिरी दिन, पार्टियों के बीच विज्ञापन वार
महायुती और महाविकास अघाड़ी ने प्रदेश में प्रकाशित होने वाले तमाम अख़बारों में विज्ञापन जारी करते हुए एक-दूसरे के प्रति जमकर आरोप लगाये और मतदाताओं से वोट मांगे हैं.
By : Abhishek Rawat
Update: 2024-11-18 10:53 GMT
Maharashtra Elections 2024 : महाराष्ट्र चुनाव के लिए प्रचार बस कुछ ही घंटों में थमने वाला है. हर कोई इन चाँद घंटों में एक एक मतडाता तक पहुँच कर उसे प्रभावित करने के प्रयास में है लेकिन इससे पहले सोमवार यानी 18 नवम्बर की सुबह प्रदेश में जिस तरह से विज्ञापन वार देखने को मिली, उसने हर किसी को हैरत में डाल दिया. महायुती ने कांग्रेस और उसके घटकों पर निशाना साधा तो वहीँ महाविकास अघाड़ी ने महायुती पर.
सुबह अख़बारों में विज्ञापन ने छेड़ी जंग
महाराष्ट्र की बात करें तो सोमवार सुबह जब अधिकतर घरों में अख़बार पहुंचे तो उन अख़बारों ने हर व्यक्ति का ध्यान अपनी ओर खींचा. उसकी मुख्य वजह महायुती और महाविकास अघाड़ी के विज्ञापन थे. पहले बात करें बीजेपी की तो उसने जो विज्ञापन दिया उसमें साफ़ लिखा कि कांग्रेस को वोट न दें. वहीँ दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी ने जो विज्ञापन दिया, उसमें बीजेपी नेताओं के कार्टून थे और लिखा था महा अभद्र युति.
अपने दावों के पीछे दिए ये तर्क
बीजेपी ने कांग्रेस को वोट न देने की जो अपील की, उसके पीछे ये तर्क दिया कि कांग्रेस के शासन काल में आतंकी हमले हुए, चाहे 1993 हो जब सिलसिलेवार बम धमाके हुए, 2006 के मुंबई ट्रेन धमाके हों या फिर 26/11 के आतंकी हमले और 2010 में पुणे में जर्मन बेकरी बम धमाका. इसके साथ ही बीजेपी ने कोविड का दौर भी याद दिलाया, जिसमें प्रवासी मज़दूरों को खिचड़ी उपलब्ध कराने और कोविड महामारी के दौरान बॉडी बैग की खरीद में कथित अनियमितताओं का भी ज़िक्र किया गया है.
अब महाविकास अघाड़ी (MVA) पर आते हैं. MVA द्वारा दिए गए विज्ञापन में किसानों की आत्महत्या, अधूरे वादे, सड़कों की खराब हालत, खाली पद, बेरोजगारी और अपराध को मुद्दा बनाया गया है. विज्ञापन में जो कार्टून बनाए गए हैं उनमें शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार को बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस की कठपुतली के रूप में दर्शाया गया है. एक अन्य कार्टून में मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इर्द-गिर्द इकट्ठा होते हुए दिखाया गया है.
20 नवम्बर को होगा मतदान 23 को शुरू होगी गिनती
महाराष्ट्र में 20 नवम्बर को मतदान होना है, उस दिन राज्य की 288 सीटों के लिए मतदान होगा. इसके बाद 23 को परिणाम आयेंगे. निर्वाचन आयोग के अनुसार महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए एक लाख से अधिक मतदान केंद्र तैयार किये गए हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 9.63 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 4.97 करोड़ पुरुष वोटर हैं, जबकि 4.66 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं.
यूथ की बात करें तो 1.85 करोड़ युवा वोटर हैं, जिनकी उम्र 20 से 29 साल के बीच है. फर्स्ट टाइम वोटरों की संख्या लगभग 21 लाख है. 85 साल से अधिक उम्र के वोटरों की संख्या 12.43 लाख है. ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 6,031 है.