EXIT POLL पोल में महाराष्ट्र- झारखंड में NDA को बढ़त, लेकिन क्या ये नतीजों में होंगे तब्दील?
एग्जिट पोल ने दोनों ही राज्यों में एनडीए की बढ़त का संकेत दिया है. हालांकि, क्या ये एग्जिट पोल 23 नवंबर को होने वाले मतगणना के दिन रिजल्ट में तब्दील हो पाएंगे?;
Maharashtra Jharkhand Exit Poll: इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनावों और हाल ही में समाप्त हुए हरियाणा चुनावों के बाद अधिकांश टीवी चैनलों ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए एग्जिट पोल प्रसारित करने से परहेज किया. हालांकि, इसके बावजूद कई मीडिया हाऊस ने महाराष्ट्र और झारखंड में दूसरे चरण के मतदान समाप्त होने के बाद बुधवार शाम को जारी एग्जिट पोल जारी किए. इन एग्जिट पोल ने दोनों ही राज्यों में एनडीए की बढ़त का संकेत दिया है. हालांकि, अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या ये एग्जिट पोल 23 नवंबर को होने वाले मतगणना के दिन रिजल्ट में तब्दील हो पाएंगे?
बता दें कि दोनों राज्यों के लिए वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. वहीं, अगर एग्जिट पोल के इस साल के आंकड़ों की बात करें तो लोकसभा चुनाव में अधिकतर सर्वे में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ दिखाया था. जबकि, बीजेपी पूर्ण बहुमत के आंकड़े से पीछे रह गई और सहयोगियों दम पर सरकार बना पाई. वहीं, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और जम्मू-कश्मीर की बात करें तो यहां सर्वे में इंडिया ब्लॉक को आगे दिखाया गया था. लेकिन केवल जम्मू-कश्मीर में ही इंडिया गठबंधन सरकार बना पाई. जबकि, हिमाचल और छत्तीसगढ़ में सत्ता की चाबी उसके हाथ से फिसल गई. यही वजह रही कि इस बार कई मीडिया हाऊस ने एग्जिट पोल से परहेज किया था.
वहीं, अगर इस बार के एग्जिट पोल की बात करें तो महाराष्ट्र में 10 में से 6 एग्जिट पोल ने एनडीए (महायुति) को स्पष्ट बढ़त दी. एक ने लगभग बराबरी का प्रदर्शन होने की भविष्यवाणी की है. जबकि शेष तीन ने विपक्षी इंडिया ब्लॉक (महा विकास अघाड़ी) को बढ़त दी है. वहीं, झारखंड की बात करें तो 7 में से 3 पोल ने 81 सदस्यीय सदन में विपक्षी एनडीए को स्पष्ट बढ़त दी है.
महाराष्ट्र में एनडीए को आगे बताने वाले सर्वेक्षणों में 288 सदस्यीय विधानसभा में गठबंधन के लिए अधिकतम सीटों की संख्या में लगभग 40 सीटों का अंतर था. पी-मार्क द्वारा भविष्यवाणी की गई 157 से लेकर पीपुल्स पल्स द्वारा 195 तक. 'पोल डायरी', जिसने एनडीए के लिए अधिकतम 186 सीटों की भविष्यवाणी की, ने सीमा को 122-86 पर रखा - 64 सीटों का अंतर. उसी पोलस्टर ने इंडिया ब्लॉक के लिए 69-121 सीटों की भविष्यवाणी की, फिर से 53 सीटों का अंतर.
एनडीए को बढ़त देने वाले पोल से संकेत मिलता है कि अधिकांश सीटें दोनों गठबंधनों के बीच विभाजित होंगी. अन्य पार्टियों की संख्या सिंगल डिजिट में सिमट कर रह जाएगी. जिन पोल ने या तो बराबर की लड़ाई की भविष्यवाणी की या इंडिया ब्लॉक को फायदा दिया है. उन्होंने अन्य पार्टियों को अधिक सीटें दीं.
दैनिक भास्कर, इलेक्टोरल एज और एसएएस 7 में से 3 पोल में भगवा गठबंधन को स्पष्ट बढ़त दी गई है. जबकि टाइम्स नाउ-जेवीसी ने संकेत दिया है कि एनडीए को बढ़त मिल सकती है. लेकिन इंडिया गठबंधन 41 सीटों के बहुमत के आंकड़े के बहुत करीब है. दैनिक भास्कर ने किसी भी गठबंधन को स्पष्ट बहुमत नहीं दिया है, जो कांटे की टक्कर का संकेत है. जबकि, दो पोलस्टर्स ने इंडिया गठबंधन को बहुमत दिया है.