महाराष्ट्र और झारखण्ड के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान, 23 को आयेंगे नतीजे

महाराष्ट्र की 288 सीटों पर तो झारखण्ड में दूसरे चरण के चुनाव में 38 सीटों पर किया जाएगा मतदान. इसके साथ ही पांच राज्यों की 15 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनावों के लिए भी मतदान बुधवार को ही होगा.

Update: 2024-11-19 17:42 GMT

Assembly Elections And By-elections Voting Day : बुधवार यानी 20 नवम्बर का दिन देश की राजनीती के लिए काफी अहम दिन है. वजह है दो राज्यों के चुनाव और 5 राज्यों की 15 विधानसभा,1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव. जहाँ झारखण्ड में दूसरे चरण के लिए 38 सीटों पर वोटिंग होगी तो वहीँ महाराष्ट्र में 288 सीटों पर एक ही दिन मतदान होगा. दोनों ही राज्यों के परिणाम 23 नवम्बर को आयेंगे. उपचुनावों की बात करें तो उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर भी बुधवार को ही मतदान होना है. इन 9 सीटों पर होने वाले चुनाव को को उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमिफिनल माना जा रहा है.


कहाँ किसका किसके साथ है मुकाबला
महाराष्ट्र की बात करें तो यहां बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन की सरकार है. इस गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (पवार गुट) के बीच गठजोड़ है. महायुती का सीधा मुकाबला कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और एनसीपी (शरद पवार गुट) के गठजोड़ वाले महा विकास अघाड़ी ( MVA ) गठबंधन से हैं. मतदान से एक दिन पहले यानी मंगलवार को महाराष्ट्र में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहाँ
भाजपा के वरिष्ठ नेता पर नोट बांटने का आरोप लगा तो वहीँ महाराष्ट्र सरकार के उपमुख्यमंत्री ने एनसीपी ( शरद पवार ) के नेता और प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हुए हमले को झूठा करार दिया.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ी अहम जानकारी 

कुल मतदाता- 9.70 करोड़

पुरुष- 5 करोड़ महिला-4.69 करोड़ थर्ड जेंडर-6101 18-19 (फर्स्ट टाइम वोटर)-22.2 लाख विकलांग- 6.41 लाख 100+मतदाता-47392

कुल उम्मीदवार- 4136

पुरुष-3771 महिला- 363 अन्य-2

कुल मतदान केंद्र-100186

ग्रामीण -57582 शहरी- 42604 मॉडल बूथ-633 महिलाओं द्वारा संचालित बूथ-406 विकलांगों द्वारा संचालित बूथ- 274 वेबकास्टिंग- 67557

झारखंड की बात करें तो यहाँ पर भाजपा के गठजोड़ वाले NDA का मुकाबला हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के गठजोड़ वाले इंडिया गठबंधन के बीच है.


मतदान के बाद सबको रहेगा नतीजों का इंतज़ार
मतदान 20 नवम्बर को पूर्ण हो जायेगा और तमाम प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी, जिसका खुलासा 23 नवम्बर को होगा. 23 नवम्बर को ही उपचुनाव के नतीजे भी आयेंगे. जाहिर है कि हर किसी को 23 तारीख का इंतज़ार रहेगा. जीत और हार देश की राजनीती की दिशा भी तय करेगी.


Tags:    

Similar News