कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीती के आगे माँ की दर्दनाक मौत भूले खरगे : योगी आदित्य नाथ

महाराष्ट्र का अचलपुर में योगी आदित्य नाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधा और कहा कि खरगे के लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीती देश से भी आगे है. वो वोट बैंक की राजनीती के आगे अपनी माँ और परिवार की दर्दनाक मौत भूल गए.;

Update: 2024-11-12 11:45 GMT

Maharashtra Assembly Elections : महाराष्ट्र चुनाव में प्रचार में जिस तरह से तेजी आई है, उसकी आंधी में नेता न सिर्फ विरोधी राजनितिक दलों पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं बल्कि निजी हमले भी करने में जुट गए हैं. पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जिस तरह से भाजपा के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर हमले किये उनका नाम लिए बगैर उनकी तुलना आतंकियों से की तो वहीँ मंगलवार को योगी आदित्यनाथ ने मल्लिकार्जुन खरगे पर सीधा निशाना साधा और कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे जी के लिए देश से पहले कांग्रेस का तुष्टिकरण की नीति पहले आती है. शायद यही वजह है कि वो अपनी माँ और परिवार की दर्दनाक मौत को भी भूल गए हैं.


महाराष्ट्र के अचलपुर में जनसभा को कर रहे थे संबोधित
महराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अचलपुर पहुंचे हुए थे. यहाँ जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले तीन दिनों से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मुझ पर नाराज़गी जता रहे हैं. मैं उन्हें बताना चाहता हूँ कि एक योगी के लिए देश सबसे पहले होता है. मेरे नेता नरेन्द्र मोदी जी के लिए भी देश पहले है लेकिन खरगे जी आपके लिए कांग्रेस का तुष्टिकरण सबसे पहले है.

योगी ने कहा कि वोट बैंक की खातिर माँ की दर्दनाक मौत को भूल गये खरगे
योगी आदित्य नाथ ने आगे कहा कि मल्लिकार्जुन हैदराबाद से आते हैं, उनका गाँव भी वहीँ है. जब अंग्रेजों से देश आज़ाद हुआ था तो वहां हैदराबाद के निज़ाम का शासन था. उस समय कांग्रेस का नेतृत्व मुस्लिम लीग के साथ मिलकर मौन बना हुआ था. इसीलिए मुस्लिम लीग उस समय हिंदुओं को चुन चुनकर मार रहा था. इसी दंगे में मल्लिकार्जुन खरगे का गांव भी जलाया गया और इनकी मां और परिवार की मौत हो गई. अब सवाल ये आता है कि मल्लिकार्जुन खरगे ये बात बताते क्यों नहीं, क्योंकि वो जानते हैं कि अगर ये बात बताएँगे तो मुस्लिम वोट खिसक जाएगा. वो वोट बैंक के खातिर अपने परिवार का बलिदान भूल चुके हैं.

फिर कहा बटेंगे तो कटेंगे
योगी आदित्य नाथ ने फिर से बटेंगे तो कटेंगे का नारा लगाया और लोगों को समझाते हुए कहा कि "अगर हम बंटे तो गणपति पूजा पर हमला होगा. लैंड जिहाद होगी जमीन हड़प ली जाएंगी. बेटियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी. मैं ये बताना चाहता हूँ कि आज उत्तर प्रदेश में कोई लव जिहाद या लैंड जिहाद नहीं है. क्योंकि ये पहले ही ऐलान हो कर दिया गया था कि अगर कोई हमारी बेटियों की सुरक्षा में बाधा डालेगा, सरकारी और गरीबों की जमीन हड़पेगा तो 'यमराज' उसका टिकट काटने के लिए तैयार बैठे हैं. यूपी में माफिया थे. पिछली सरकार उन्हें सुरक्षा देती थी. अब वे सभी 'जहन्नुम' की राह पर हैं."

मल्लिकर्जुन खरगे ने क्या कहा था
मल्लिकार्जुन खरगे ने योगी आदित्य नाथ का नाम लिए बगैर ये कहा था कि वो कहते हैं कि बटेंगे तो कटेंगे लेकिन क्या ये साधू की भाषा है, ये साधू का काम नहीं है. ये कोई आतंकी बोल सकता है, आप नहीं बोल सकते.


Tags:    

Similar News