कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीती के आगे माँ की दर्दनाक मौत भूले खरगे : योगी आदित्य नाथ
महाराष्ट्र का अचलपुर में योगी आदित्य नाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधा और कहा कि खरगे के लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीती देश से भी आगे है. वो वोट बैंक की राजनीती के आगे अपनी माँ और परिवार की दर्दनाक मौत भूल गए.;
Maharashtra Assembly Elections : महाराष्ट्र चुनाव में प्रचार में जिस तरह से तेजी आई है, उसकी आंधी में नेता न सिर्फ विरोधी राजनितिक दलों पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं बल्कि निजी हमले भी करने में जुट गए हैं. पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जिस तरह से भाजपा के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर हमले किये उनका नाम लिए बगैर उनकी तुलना आतंकियों से की तो वहीँ मंगलवार को योगी आदित्यनाथ ने मल्लिकार्जुन खरगे पर सीधा निशाना साधा और कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे जी के लिए देश से पहले कांग्रेस का तुष्टिकरण की नीति पहले आती है. शायद यही वजह है कि वो अपनी माँ और परिवार की दर्दनाक मौत को भी भूल गए हैं.
#WATCH | Amravati, Maharashtra: Addressing a public meeting in Achalpur, UP CM Yogi Adityanath says, "If we are divided, then Ganapati pooja would be attacked, lands would be grabbed under Land Jihad, safety of daughters would be in danger... There is no Love Jihad or Land Jihad… pic.twitter.com/7ZtriWKmWm
— ANI (@ANI) November 12, 2024