न दबाव काम आया न गठबंधन धर्म, महाराष्ट्र में अखिलेश यादव को MVA ने किया बैरंग !
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव ने MVA से 5 सीटों की मांग की थी लेकिन MVA ने उस पर कोई ध्यान न देते हुए उनमें से तीन पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.;
Maharashtra Assembly Elections : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एक ओर महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कड़ा मुकाबला है. दोनों ही गठबंधन के लिए उनकी पहली चुनौती अपने अपने घटक दलों के बीच सीट बंटवारे की थी, जो लगभग पूरी हो चुकी है. लेकिन इस दौरान महा विकास अघाड़ी ( MVA ) की ओर से इंडिया गठबंधन के एक साथी को निराशा हाथ लगी है. ये साथी कोई और नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के राहुल गाँधी के साथी अखिलेश यादव हैं, जिन्होंने महाराष्ट्र चुनाव में MVA से 5 सीटें मांगी थी. उन्होंने हरियाणा चुनाव व गठबंधन फर्ज को याद भी दिलाया थ लेकिन ऐसा लगता है कि अखिलेश यादव की धमकी और फर्ज याद दिलाने वाली बात उनके कुछ काम नहीं आई, क्योंकि जिन 5 सीटों की मांग अखिलेश ने की थी, उनमें से तीन पर MVA ने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. अब सवाल ये उठता है कि क्या समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र में चुनाव मैदान में उतरेगी या नहीं?