महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम से पहले ही MVA में रार, नाना पटोले और संजय राउत आमने सामने

नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में कांगेस के नेतृत्व में MVA की सरकार बनने जा रही है तो संजय राउत ने कहा कि उनकी बात कोई नहीं मानेगा. क्या कांग्रेस आला कमान ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए कहा है, अगर ऐसा है तो राहुल गाँधी, सोनिया गाँधी और प्रियंका गाँधी को बोलना चाहिए.

Update: 2024-11-21 10:27 GMT

Maharashtra Elections : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं अब सबको 23 नवम्बर का इंतज़ार है, जिस दिन परिणाम घोषित होंगे. लेकिन उससे पहले की महाविकाश अघाड़ी ( MVA ) में तनातनी शुरू हो चुकी है. खासतौर से कांग्रेस और शिवसेना( UBT) के बीच, वो भी मुख्यमंत्री के पद को लेकर. दरअसल महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी सरकार बनेगी. पटोले के इस बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए इस पर आपत्ति जताई है और कहा कि इसके लिए कोई भी तैयार नहीं होगा.


क्या कहा था नाना पटोले
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को कहा था कि जिस तरह से मतदान हुआ है और जैसे रुझान मिल रहे हैं और जैसे जनता ने कह रही है, उससे ये साफ़ है कि कांग्रेस के अधिकतर उम्मीदवार जीत रहे हैं. ऐसे में महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली MVA की सरकार बनने जा रही है. नाना पटोले के इस बयान से यही मायने लगाया गया कि मुख्यमंत्री कांग्रेस का ही होगा.

सामने आई संजय राउत की प्रतिक्रिया
नाना पटोले के बयान पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे ) के नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने जो कहा है उसे कोई नहीं मानेगा. MVA के सभी घटक साथ बैठेंगे और फैसला करेंगे. नाना पटोले ने जो कहा है क्या उनके पास कांग्रेस आला कमान का निर्देश है. क्या आलाकमान ने उन्हें ये कहा है कि आप मुख्यमंत्री बन रहे हैं? अगर कहा है तो फिर राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी और सोनिया गाँधी को इसका एलान करना चाहिए.

एग्जिट पोल से सहमत नहीं दिखे संजय राउत
संजय राउत ने एग्जिट पोल को लेकर कहा कि कि लोकतंत्र में जो मतदान होता है वो गुप्त होता है. जनता अपनी बात खुल कर नहीं कहते. एग्जिट पोल की जहाँ तक बात है तो सही साबित हो ऐसा जरुरी नहीं है. हरियाणा में क्या हुआ सबने देखा. उससे पहले लोकसभा चुनाव में क्या हुआ वो भी सबने देखा. इसलिए हमें ऐसा विश्वास है कि महाराष्ट्र में MVA की सरकार बनने जा रही है और हमें 160 से 165 के बीच सीटें मिलने जा रही हैं. 23 तारीख का इंतज़ार करिए, सुबह 11 बजे तक सब स्पष्ट हो जायेगा.


Tags:    

Similar News