PM मोदी का दावा, मुसलमानों को कोटा देने के लिए इंडिया गठबंधन संविधान में करेगा बदलाव
पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन को सांप्रदायिक और जातिवादी करार देते हुए दावा किया कि उन्होंने मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए संविधान में बदलाव करने का फैसला किया है.;
Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यूपी में आयोजित एक चुनावी रैली में बोलते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने मिर्जापुर को बदनाम किया और पूरे उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल को माफिया के लिए सुरक्षित ठिकाने के तौर पर बदल दिया. उन्होंने विपक्षी इंडिया गठबंधन को सांप्रदायिक और जातिवादी करार दिया और दावा किया कि उन्होंने मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए संविधान में बदलाव करने का फैसला किया है.
सपा-कांग्रेस वोट बैंक के लिए समर्पित
मिर्जापुर में एनडीए सहयोगी अपना दल की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट की रिंकी कोल के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने दावा किया कि जहां सपा और कांग्रेस अपने वोट बैंक के लिए समर्पित हैं. वहीं, मोदी पिछड़े समुदायों और गरीबों के अधिकारों के लिए समर्पित है.
ये लोग सांप्रदायिक और जातिवादी
उन्होंने कहा कि देश की जनता ने इंडिया गठबंधन के लोगों को पहचान लिया है. ये लोग कट्टर सांप्रदायिक, जातिवादी और वंशवादी हैं. जब भी इनकी सरकार बनती है, ये उसी आधार पर फैसले लेते हैं. मोदी ने कहा कि वह बचपन में कप और प्लेट धोते और चाय परोसते हुए बड़े हुए हैं. मोदी और चाय का रिश्ता बहुत गहरा है.
पांच साल में बनेंगे पांच पीएम
उन्होंने समाजवादी पार्टी पर यादव समुदाय के लोगों की प्रतिभा की उपेक्षा करने और केवल मुलायम सिंह यादव के परिवार के सदस्यों को ही टिकट देने का आरोप लगाया. कांग्रेस और सपा गठबंधन के लोग कह रहे हैं कि पांच साल में पांच-पांच प्रधानमंत्री होंगे. क्या कोई पांच साल में पांच प्रधानमंत्री रख सकता है? अगर प्रधानमंत्री को अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है तो क्या वह देश को मजबूत बना सकता है? इसलिए देश ने तय किया कि मजबूत देश के लिए प्रधानमंत्री भी मजबूत होना चाहिए. इसलिए एनडीए को इतना बड़ा जनादेश मिल रहा है. कोई भी सपा को वोट देकर अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहता है. कोई भी ऐसे व्यक्ति को वोट नहीं देगा जो डूब रहा हो. आम आदमी केवल उसी को वोट देगा, जिसकी सरकार बनना तय है.
सपा सरकार में माफिया थे वोट बैंक
सपा प्रमुख अखिलेश यादव की आलोचना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यादव समुदाय में बहुत सारे होनहार लोग हैं. लेकिन वह (अखिलेश) केवल अपने परिवार के सदस्यों को ही टिकट देते हैं. ये सपा के लोग पकड़े गए आतंकवादियों को भी छोड़ देते थे. जो भी पुलिस अधिकारी इसमें आनाकानी करता था, उसे सपा सरकार निलंबित कर देती थी. उन्होंने पूरे यूपी और पूर्वांचल को माफियाओं का पनाहगाह बना दिया था. जान हो या जमीन, कोई नहीं जानता था कि कब ये छिन जाएगी. सपा सरकार में माफिया को भी वोट बैंक के तौर पर देखा जाता था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वच्छता अभियान को बहुत बहादुरी से आगे बढ़ा रहे हैं और माफिया अब भाजपा सरकार से कांप रहे हैं.
धर्म के आधार पर नहीं दिया जा सकता आरक्षण
मोदी ने दावा किया कि संविधान भी इंडिया गठबंध के निशाने पर है. वे (विपक्ष) एससी-एसटी-ओबीसी के आरक्षण को लूटना चाहते हैं. हमारा संविधान स्पष्ट रूप से कहता है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता है. लेकिन साल 2012 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान जारी अपने घोषणापत्र में सपा ने कहा था कि दलितों और पिछड़ों की तरह मुसलमानों को भी आरक्षण दिया जाएगा. सपा ने तो यहां तक कह दिया था कि इसके लिए वह संविधान में भी बदलाव करेंगे. सपा ने घोषणा की थी कि पुलिस और पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) में मुसलमानों को 15 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. ये लोग अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए एससी-एसटी-ओबीसी के अधिकारों को छीनने पर कैसे तुले हुए हैं.