अयोध्या में कोई है अखिलेश का ख़ास ही, वो है अवधेश प्रसाद पासी
उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के लिए अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मदीवार बनाये जाने पर अखिलेश यादव ने बनायीं सहमति, औपचारिक एलन बाद में;
UP By-Elections: लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश के अयोध्या से जीत हासिल करने वाले अवधेश प्रसाद पासी के प्रति समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद यादव का विश्वास अथाह प्रतीत होता है. यही वजह है कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी अवधेश पासी पर ही भरोसा जता रहे हैं. दरअसल अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाने का मन बना लिया है. ऐसा नहीं है कि इस सीट पर समाजवादी पार्टी के पास कोई और ऐसा व्यक्ति नहीं है, जो उम्मीदवार बनाया जा सके लेकिन पार्टी ये नहीं चाहती है कि लोकसभा चुनाव में जनता के बीच जो सन्देश गया था, वो बना रहना चाहिए. यही वजह भी है कि पार्टी ने इस सीट के अन्य प्रबल दावेदारों को समझा लिया है और उन्हें भी अजीत के समर्थन में एकजुट होने का निर्देश दिया है.