भाजपा की शायना एनसी को शिवसेना ने बनाया उम्मीदवार, मुम्बा देवी सीट से लड़ेंगी चुनाव
शिव सेना शिंदे ने अपनी तीसरी सूची जारी करते हुए 15 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. इस सूची में शायना एनसी का भी नाम है. मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है.;
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन का मंगलवारी यानी 29 अक्टूबर आखिरी तारीख है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार हैं उन्हें हर हाल में मंगलवार को अपना नामांकन करना होगा. इस बीच शिवसेना शिंदे गुट ने 15 और उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की है. इस सूची में जो एक सबसे ज्यादा चर्चित नाम है वो है बीजेपी प्रवक्ता शायना एनसी का, जिन्हें शिवसेना शिंदे गुट ने अपनी टिकट पर प्रत्याशी बनाया है. शायना एनसी को मुम्बादेवी से चुनाव मैदान में उतारा गया है.
जय महाराष्ट्र
— Shivsena - शिवसेना (@Shivsenaofc) October 28, 2024
हिंदुहृदयसम्राट वंदनीय शिवसेनाप्रमुख बाळासाहेब ठाकरे आणि वंदनीय धर्मवीर आनंद दिघे साहेबांच्या आशीर्वादाने, शिवसेनेचे मुख्य नेते आणि मुख्यमंत्री मा. ना. श्री. एकनाथजी शिंदे यांच्या आदेशानुसार महाराष्ट्र विधानसभा निवडणूक - २०२४ साठी शिवसेना पक्षाच्या अधिकृत… pic.twitter.com/GzDhMEifmp
कौन हैं शायना एनसी