शिवसेना UBT के सांसद के खिलाफ FIR, शाइना एनसी के लिए किया था माल शब्द का इस्तेमाल
शाइना एनसी शिवसेना शिंदे गुट की तरफ से मुम्बा देवी सीट से उम्मीदवार हैं, शिवसेना UBT के सांसद अरविन्द सावंत ने उनके लिए इम्पोर्टेड माल शब्द का इस्तेमाल किया था. अब शाइना एनसी ने इसे चुनावी एजेंडा में शामिल करते हुए 'महिला हूँ माल नहीं' अभियान शुरू कर दिया है.;
Shaina NC Maal Controversy : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के एक सांसद द्वारा शिवसेना शिंदे गुट की प्रत्याशी शाइना एनसी को लेकर की गयी विवादित टिपण्णी के बाद न केवल बवाल खड़ा हो गया है बल्कि खुद शाइना एनसी ने सांसद महोदय के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है. इतना ही नहीं शाइना एनसी ने इस पूरे मामले को एक मुहीम में बदल दिया है और चुनाव में इसे बड़ा मुद्दा बनाने की तरफ रुख को मोड़ दिया है.
क्या है मामला
असल में ये विवाद उस समय हुआ जब शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट से सांसद अरविंद सावंत ने 29 अक्टूबर 2024 को मुम्बा देवी सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी के लिए प्रचार के दौरान कहा था कि ''यहां इंपोर्टेड माल नहीं चलता, ओरिजिनल माल चलता है.'' सावंत का ये कहना न केवल उनके लिए बल्कि पार्टी के लिए भी जी का जंजाल बन गया. मुम्बा देवी सीट से शिवसेना शिंदे गुट की प्रत्याशी शाइना एनसी ने तुरंत इस पर न केवल पलटवार किया बल्कि सावंत के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दी.
शाइना एनसी ने 'X' पर पोस्ट कर दी जानकारी
इस मामले को लेकर शाइना एनसी ने 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ''उबाठा गुट के सांसद अरविंद सावंत ने 29 अक्टूबर 2024 को एक मीडिया चैनल पर मेरे लिए 'माल' शब्द का प्रयोग किया। हमारी संस्कृति में महिलाओं को शक्ति के रूप में देखा जाता है। माँ मुम्बादेवी, हम सबकी प्रेरणास्त्रोत हैं।
इस तरह का बयान अस्वीकार्य है और यह अपमान न केवल मेरा है, बल्कि महाराष्ट्र की समस्त महिलाओं का भी है।
मुझे यह समझने में कोई कठिनाई नहीं होती कि अरविंद सावंत का यह बयान मेरे प्रतिद्वंद्वी, अमिन अली, के नामांकन के दौरान दिया गया। अमिन पटेल वही व्यक्ति हैं, जो तीन तलाक जैसी कुरीतियों का पुरजोर समर्थन करते हैं। मैं ऐसे व्यक्तियों से महिलाओं के सम्मान की अपेक्षा ही नहीं कर सकती।
हमारे देश और राज्य सरकारों ने महिलाओं के सम्मान में कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की हैं, जैसे "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" और "लाडली बहन योजना।" इन योजनाओं के माध्यम से महायुति की सरकार समाज में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर रही है। वहीं, महाविनाश अघाड़ी के नेताओं को महिलाओं-बेटियों में 'माल' नजर आ रहा है।
मैं महाविनाश अघाड़ी के सभी बड़े नेताओं से पूछना चाहती हूँ कि अरविंद सावंत के इस बयान पर अभी तक एक शब्द क्यों नहीं कहा! इससे यही साबित होता है कि वे मौन रूप से इस बयान का समर्थन कर रहे हैं!
यह शर्म की बात है कि जब उन्होंने यह कहा, तब अमिन पटेल और उनके समर्थक हंस रहे थे। इससे शर्म की बात और क्या हो सकती है?
कम से कम माँ मुम्बादेवी से तो डरो।''
अरविन्द सावंत ने दी सफाई
न केवल खुद को बल्कि पार्टी को घिरता देख अरविन्द सावंत ने सफाई देते हुए कहा कि मैं हर महिला का सम्मान करता हूँ. पिछले 50 साल के करियर में ऐसा कोई पुरुष नहीं होगा, जो महिलाओं का मेरे जितना सम्मान करता हो. मैं कभी किसी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करता हूँ. माल शब्द को लेकर उन्होंने कहा कि अंग्रेजी में इसका मतलब गुड्स होता है. वो बयान हिंदी में है. सावंत ने साइना NC को अपनी पुराणी दोस्त भी कहा. सावंत ने शाइना एनसी पर ही सवाल खड़े करते हुए कहा कि उन्हें नैरेटिव सेट करना किसने सिखाया.
उद्धव ठाकरे आदि ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
इस चुनावी समर में अरविन्द सावंत के विवादित बयान के बाद शिव सेना उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की तरफ से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है, जिसे लेकर शाइना एनसी ने अपने X पर ज़िक्र भी किया है.