शिव सेना शिंदे ने दूसरी लिस्ट की जारी, देवड़ा समेत कई बड़े नामों को बनाया उम्मीदवार

शिव सेना शिंदे ने दूसरी सूची में 20 उम्मीदरों के नाम की घोषणा की है. इसे मिलाकर पार्टी ने 65 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. अब पार्टी को लगभग 15 उम्मीदवारों के नाम का एलान और करना है, देखना ये है की तीसरी सूची कब आती है क्योंकि नामांकन के लिए अब 2 ही दिन शेष हैं.;

Update: 2024-10-27 18:43 GMT

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनज़र महायुती के घटक दल शिवसेना ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. इस सूची में 20 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है. इस सूची के साथ शिवसेना ने कुल 65 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. वहीँ अगर ये कहा जाए कि पार्टी की दूसरी सूची काफी दिलचस्प है तो ये कहना भी गलत नहीं होगा क्योंकि इस सूची में पार्टी ने इस चुनावी लड़ाई को रोचक कर दिया है.

शिव सेना शिंदे ने अपनी दूसरी सूची में हाल ही में कांग्रेस छोड़ कर आये पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मिलिंद देवड़ा को वर्ली सीट से आदित्‍य ठाकरे के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है.


मिलिंद देवड़ा को मैदान में उतरने से रोचक हुआ मुकाबला
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मिलिंद देवड़ा इस साल लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को छोड़ कर शिवसेना में शामिल हो गए थे. वे बाद में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए. वर्ली की बात करें तो आदित्य ठाकरे वहां से मौजूदा विधायक हैं और शिवसेना यूबीटी के इस बार के उम्मीदवार भी हैं. लेकिन मिलिंद देवड़ा के मैदान में उतरने से ठाकरे के लिए ये मुकाबला आसन नहीं रहा है.

संजय निरुपम और नितीश राणे को भी उतारा मैदान में
शिव सेना ने अपनी दूसरी सूची में प्रदेश कुछ और बड़े नेताओं को मैदान में उतारा है. संजय निरूपम को दिंडोशी से प्रत्याशी बनाया गया है. निरूपम भी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हुए थे. निरुपम का मुकाबला शिवसेना-यूबीटी के सुनील प्रभु से है.
वहीँ केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे को शिव सेना शिंदे ने कुडाल सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. निलेश अ मुकाबला शिवसेना-यूबीटी के वैभव नाइक से होगा. नीलेश के छोटे भाई और सिंधुदुर्ग जिले के कंकावली से मौजूदा विधायक नितेश राणे को भाजपा ने फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है.
शिवसेना ने विधान परिषद सदस्य और पांच बार की पूर्व सांसद भावना गवली को वाशिम जिले के रिसोड़ से टिकट दिया है.

पहली सूची में जारी किये थे 45 नाम
शिव सेना शिंदे की बात करें तो अपनी पहली सूची में पार्टी ने 45 उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. इस सूची में वो सभी विधायक शामिल हैं, जो शिवसेना यूबीटी का साथ छोड़ कर शिंदे के साथ आये थे. वहीँ मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे एक बार फिर कोचरी-पाचपाखाडी से चुनाव मैदान में उतरे हैं.

तीसरी लिस्ट का है इंतज़ार
शिवसेना शिंदे की बात करें तो सीट शेयरिंग के अनुसार शिवसेना के हिस्से में कम से कम 15 सीटें अभी भी बची हैं. देखना ये है कि वो कब बाकी के उम्मीदवारों के नाम का एलान करती है क्यूंकि नामांकन में अब दो ही दिन शेष बचे हैं.


Tags:    

Similar News