बुद्ध की धरती श्रावस्ती पर कौन मारेगा बाजी, मामला एकतरफा या त्रिकोणीय
यूपी के अवध इलाके में श्रावस्ती लोकसभा सीट पर वर्तमान में बीएसपी का कब्जा है, हालांकि बीएसपी के मौजूदा सांसद राम शिरोमणि वर्मा सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
Shravasti Lok Sabha News: यूपी का श्रावस्ती जिला होने के साथ साथ लोकसभा सीट भी है. श्रावस्ती का अपना इतिहास है. इस जगह का जिक्र ना सिर्फ पुराणों में मिलता है. बल्कि इसका बौद्ध और जैन धर्म से भी नाता है. गौतम बुद्ध ने अपनी जिंदगी के 25 वर्षावास यहां व्यतीत किये थे. यानी श्रावस्ती से 25 साल का नाता रहा. अतीत की गाड़ी का पहिया चलता रहा और अलग अलग कालखंड से गुजरते हुए यह इलाका भी लोकतांत्रिक व्यवस्था का अंग है. देश में इस आम चुनाव के दौर से गुजर रहा है. श्रावस्ती में लोग किसे अपना प्रतिनिधि चुनेंगे उसे लेकर निगाहें टिकी हुई हैं. आम चुनाव 2024 जहां बीजेपी ने साकेत मिश्रा को चुनाव में उतारा है. वहीं सपा की तरफ से रामशिरोमणि वर्मा उन्हें टक्कर दे रहे हैं. यहां हम चर्चा करेंगे कि इस सीट पर माहौल कैसा है. क्या यहां लड़ाई सिर्फ बीजेपी और सपा में है या बीएसपी इसे त्रिकोणीय बना रही है. यहां पर 25 मई को मतदान होना है.