महाराष्ट्र-झारखंड की नहीं, इन 15 सीटों पर भी हो रहे हैं उपचुनाव, जानें किन राज्यों में डाले जा रहे हैं वोट

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभाओं चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही इन राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं.;

Update: 2024-11-20 02:07 GMT

Assembly by election: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभाओं चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं. इन उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो चुका है. जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

उत्तर प्रदेश में कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी में मतदान होगा. इन सीटों पर 90 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशी गाजियाबाद में हैं. इन सीटों के लिए कुल 34,35,974 मतदाता वोट डालेंगे. जिनमें 18,46,846 पुरुष, 15,88,967 महिलाएं और 161 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. लोकसभा चुनाव के बाद राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य में यह इंडिया ब्लॉक और एनडीए की पहली चुनावी परीक्षा होगी.

साल 2022 के विधानसभा चुनावों में, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी में सपा ने जीत दर्ज की थी. जबकि भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवान और खैर में जीत दर्ज की. मीरापुर सीट पर भाजपा की सहयोगी रालोद ने जीत दर्ज की. वहीं, पंजाब की बात करें तो चार विधानसभा सीटों गिद्दरबाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (एससी) और बरनाला में उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया हो रही है.

बता दें कि इस साल की शुरुआत में हुए आम चुनावों में इन सीटों का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी. पंजाब में विधानसभा क्षेत्रों में से गिद्दरबाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल पर पहले कांग्रेस का कब्जा था. जबकि बरनाला सीट पर आप का कब्जा था.

उत्तर प्रदेश और पंजाब के अलावा केरल की पलक्कड़ सीट और उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर भी उपचुनाव हो रहे हैं. पलक्कड़ में उपचुनाव की जरूरत इसलिए पड़ी. क्योंकि इस निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस विधायक शफी परमबिल वडकारा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए. वहीं, केदारनाथ सीट जुलाई में भाजपा विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद खाली हुई थी.

Tags:    

Similar News