पश्चिम बंगाल में टीएमसी के साथ हो गया खेला, एग्जिट पोल में बीजेपी निकली आगे
एग्जिट पोल के आंकड़ों को अगर एग्जैक्ट नतीजा मान लिया जाए तो ममता बनर्जी के लिए अच्छी खबर नहीं है. पश्चिम बंगाल में बीजेपी बेहतर प्रदर्शन करती नजर आ रही है.;
West Bengal Exit Poll 2024: पश्चिम बंगाल की राजनीति में अगर सबसे लोकप्रिय शब्द कोई होगा तो वो खेला होबे ही होगा. खास बात यह है कि इस शब्द का इस्तेमाल धड़ल्ले से सभी दल करते हैं. इस शब्द के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों मायने हैं. आप इसके जरिए अपनी कामयाबी की गाथा बता सकते हैं तो दूसरी तरफ तंज भी कस सकते हैं. पश्चिम बंगाल में आम चुनाव 2024 में यह शब्द किसके ऊपर तंज या किसके लिए सकारात्मक अंदाज में करेगा. उसके लिए चार जून का इंतजार करना होगा. लेकिन एग्जिट पोल के आंकड़े जो आए हैं उसके मुताबिक ममता बनर्जी की नींद उड़ सकती है. एग्जिट पोल के नतीजे यह बात सही है कि संसदीय चुनाव से जुड़े हुए हैं लेकिन उसका असर विधानसभा चुनावों पर भी पड़ेगा. चुनावी प्रचार में ममता बनर्जी कहा करती थीं कि बंगाल की जनता को मोदी बरगला नहीं सकते. बंगाल की जनता समझदार है, वो टीएमसी के पक्ष में फैसला करेगी. लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे कुछ और ही संकेत दे रहे हैं