'कंगना में मीरा की भक्ति-लक्ष्मी बाई की शक्ति', लेकिन क्या है 'मंडी' का मिजाज
हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीट के लिए 1 जून को मतदान होगा. मंडी लोकसभा सीट पर कंगना रनौत का मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से है.;
Kangana Ranaut News: चुनावी रण से पहले बिंदास अंदाज, कड़क तेवर वाली कंगना को पहले आपने सिल्वर स्क्रीन पर देखा होगा.लेकिन इस समय वो मंडी में आम लोगों के पसीना बहा रही हैं. अपने बेबाक बोल के जरिए वो कांग्रेस की नीतियों को मंडी की बर्बादी के लिए जिम्मेदार ठहरा रही हैं. कंगना के चुनावी कैंपेन को धार देने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके लिए प्रचार किया.अपने भाषण में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कंगान रनौत में मीरा बाई की भक्ति और समर्पण के साथ लक्ष्मी बाई जैसी बहादुरी है. कंगना रनौत आप के लिए वो आवाज हैं जो हमेशा आपके लिए ढाल बनने का काम करेंगी. आप की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कंगना रनौत में कठिन श्रम, जुनून, विकास के लिए तड़प, कलाकारों वाली संवेनशीलता का संगम है.
योगी आदित्यनाथ ने की तारीफ
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहाड़ की एक लड़की मायानगरी मुंबई जाती है और खुद की मेहनत से मुकाम हासिल करती है.आज देश में एक ही नारे की गूंज है अबकी बार मोदी सरकार.अबकी बार 400 के पार. जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे के गाने के साथ पूरा देश मोदी जी के लिए उठ खड़ा हुआ है. मंडी के लोगों से अपील है कि वो कंगना के साथ खड़े हों ताकि राष्ट्र निर्माण के काम में मोदी जी के साथ कंगना योगदान दे सकें. आज लड़ाई राम द्रोही और राम भक्तों के बीच है.
मंडी में कंगना की राह कितनी आसान