हॉलीवुड की ये 10 फिल्में, हिंदी बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया धमाल
भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड की 10 फिल्मों पर एक नजर डालें. ये वो फिल्में हैं जिन्होंने भारत में अंधा-धूंध कमाई की है.;
भारत हमेशा से विदेशी फिल्मों के लिए एक अच्छा बाजार रहा है. यहां कई हॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया है. आइए एक नजर डालते हैं उन टॉप 10 हॉलीवुड फिल्मों पर जिन्होंने भारत में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इसमें हाल ही में रिलीज हुई मुफासा: द लॉयन किंग भी शामिल है.
Avatar
इस फिल्म ने रिलीज के बाद से ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन करके सबको चौंका दिया. इस फिल्म ने भारत में 378.22 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करके नया रिकॉर्ड बनाया था. जेम्स कैमरून की ये फिल्म अपने शानदार विजुअल्स और कहानी से दर्शकों के दिलों पर जादू चलाने में कामयाब रही.
Avengers
मार्वल की एवेंजर्स सीरीज की फिल्मों को भारत में काफी पसंद किया गया था. एवेंजर्स एंडगेम भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने भारत में 373.22 करोड़ रुपए कमाकर धूम मचा दी थी. मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की ये फिल्म भारतीय फैंस को काफी पसंद आई थी.
Avengers
एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 227.43 करोड़ रुपए कमाए थे. ये फिल्म कई सुपरहीरो से सजी थी, जिसकी वजह से इस फिल्म को भारतीय दर्शकों ने खूब पसंद किया था. येभारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.
Spiderman
स्पाइडरमैन नो वे होम 2021 ये फिल्म भी भारतीय दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में सफल रही. इस फिल्म ने 218.41 करोड़ रुपए कमाए. दर्शकों को फिल्म का शानदार एक्शन और कहानी काफी पसंद आई.
The Jungle Book
ये एक एनिमेटेड फिल्म थी. इसे साल 2016 में रिलीज किया गया था. दुनियाभर के देशों के साथ-साथ इसे भारत में भी खूब पसंद किया गया. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार 188 करोड़ रुपए की कमाई की थी. ये फिल्म बच्चों और बड़ों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही थी.
The Lion King
द लॉयन किंग साल 2019 एक और डिज्नी फिल्म थी. जिसने रिलीज के बाद भारत में भी अच्छा कलेक्शन किया. ये फिल्म अपने बेहतरीन एनिमेशन और दिल को छू लेने वाली कहानी की वजह से 158.71 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही.
Mufasa: The Lion King
साल 2024 में रिलीज होने वाली मुफासा द लॉयन किंग फिलहाल सातवें नंबर पर पहुंच गई है. फिल्म ने अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 131.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
Doctor Strange
डॉक्टर स्ट्रेंज मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस साल 2022 में भारतीय दर्शकों पर अपना जादू चलाने में सफल रही. फिल्म ने 130 करोड़ रुपये कमाए और मल्टीवर्स के कॉन्सेप्ट के साथ दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने में सफल रही.
Oppenheimer
क्रिस्टोफर नोलन की इस फिल्म को भी भारतीय दर्शकों ने खूब सराहा था. ये फिल्म भारत में 128.46 करोड़ रुपए कमाने में सफल रही थी. ये भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्मों की लिस्ट में नौवें नंबर पर है.
Deadpool and Wolverine
2024 में आई फिल्म डेडपूल एंड वूल्वरिन भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है. फिल्म की कॉमेडी और एक्शन को भारतीय दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 128.40 करोड़ रुपए की कमाई की. फिल्म में रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की एक्टिंग दर्शकों के दिलों पर जादू चलाने में कामयाब रही.