2024 Upcoming Movies: इन 10 फिल्मों का बड़े पर्दे पर रहने वाला है दबदबा, देखें पूरी लिस्ट

इस साल 2024 को इन 10 फिल्मों का बड़े पर्दे पर दबदबा रहने वाला है. देखें पूरी लिस्ट.;

Update: 2024-04-29 11:55 GMT

योद्धा

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही अपनी नई एक्शन-थ्रिलर फिल्म योद्धा में दिखाई देंगे. ये फिल्म सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनाई गई है. ये फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होगी और फैंस का एंटरटेनमेंट करेगी.

चंदू चैम्पियन

फिल्म 83' के बाद कबीर खान बॉक्स ऑफिस अपनी नई फिल्म के साथ वापसी कर रहे हैं. आपको बता दें, इस फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म में उन्होंने एथलीट का किरदार निभाया है. ये फिल्म बड़े पर्दे पर 14 जून को रिलीज होगी.

सिंघम अगेन

अजय देवगन की फिल्म सिघंम अगेन जल्द ही फैंस को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी. इस फिल्म में अजय देवगन पुलिस वाले का रोल निभाते हुए दिखाई देंगे. रोहित शेट्टी की इस फिल्म में अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार तथा रणवीर सिंह भी दिखायी देंगे. साथ ही दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ भी नजर आएंगे. ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी.

स्त्री 2

साल 2018 में राजकुमार राव की आई हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री लोगों को खूब पसंद आई थी. अब इस फिल्म का दूसरा सीक्वल जल्द आ रहा है. इस सीक्वल में राजकुमार राव के साथ श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना नजर आएंगे. ये फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होगी.

जिगरा

आलिया भट अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. आलिया भट्ट फिल्म निर्माता वासन बाला के साथ पहली बार काम कर रही हैं. जिगरा फिल्म इसी साल 27 सितंबर को रिलीज होगी.

वेलकम टू द जंगल

फिल्म वेलकम का सीक्वल बहुत जल्दी सिनेमाघर में देखने को मिलेगी. इस तीसरी फिल्म में एक बार फिर अक्षय कुमार दिखायी देंगे. इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया है. ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी.

चकदा एक्सप्रेस

कई सालों से अनुष्का शर्मा किसी फिल्म में नजर नहीं आई, लेकिन उन्होंने अपने फैंस के बारे में सोचते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' से एक बार फिर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने आ रही हैं. इस फिल्म में अनुष्का भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. ये एक बायोपिक फिल्म है. एक्ट्रेस फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' को लेकर काफी एक्साइडेट हैं. आपको बता दें, अनुष्का आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में दिखाई दी थी. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान भी नजर आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

छावा: द ग्रेट वॉरियर

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म 'छावा: द ग्रेट वॉरियर' इन दिनों खूब लाइमलाइट में बनी हुई है. ये फिल्म एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है. फिल्म की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. फिल्म 'छावा: द ग्रेट वॉरियर' 6 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

इमरजेंसी

कंगना रणौत अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' चर्चा में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी. इतना ही नहीं कंगना ने इस फिल्म में किरदार निभाने के साथ- साथ इस फिल्म का निर्देशन भी किया है. इस फिल्म कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और सतीश कौशिक दिखाई देंगे. ये फिल्म इस साल रिलीज होगी.

Tags:    

Similar News