ये 5 कम पहचानी जाने वाली, जिन्हें हर सिनेमा प्रेमी को देखनी चाहिए
हर सिनेमा प्रेमी के लिए जरूर देखने लायक फिल्में हरामखोर से लेकर बारोट हाउस, वध और भी बहुत कुछ.;
अगर आपको गहराई से जुड़ी कहानियां और शानदार अभिनय पसंद हैं, तो ये 5 छुपी हुई फिल्में आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए. तो चलिए आपको बताते हैं उन सभी फिल्मों के नाम साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जिसपर आप इन सभी फिल्मों को देक सकते हैं.
Kadvi Hawa
OTT Platform- Prime Video
साल 2017 में रिलीज हुई यह फिल्म जलवायु परिवर्तन के गंभीर प्रभावों पर आधारित है. संजय मिश्रा, रणवीर शौरी और तिलोत्तमा शोमे के बेहतरीन अभिनय से सजी ये फिल्म दर्शकों और आलोचकों द्वारा खूब सराही गई. निर्माता अक्षय परीजा और निर्देशक नीलमाधव पांडा को 64वें राष्ट्रीय पुरस्कार में विशेष उल्लेख भी मिला था. अगर आपको सामाजिक मुद्दों पर आधारित दमदार कहानियां पसंद हैं, तो ये फिल्म जरूर देखें.
Haraamkhor
OTT Platform- Jio Hotstar
साल 2015 में आई इस ब्लैक कॉमेडी फिल्म का निर्देशन श्लोक शर्मा ने किया है. फिल्म एक स्कूल टीचर की कहानी है, जो अपनी छात्रा का गलत फायदा उठाता है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और श्वेता त्रिपाठी ने इसमें मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. नवाज़ुद्दीन को उनके दमदार एक्टिंग के लिए 21वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. फिल्म का कच्चा और वास्तविक दृष्टिकोण आपको सोचने पर मजबूर कर देगा.
Barot House
OTT Platform- Zee5
बग्स भार्गव के निर्देशन में बनी ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर एक परिवार की कहानी बयां करती है, जो धीरे-धीरे अपराध की दुनिया में उलझता चला जाता है. अमित साध और मंजरी फडनीस मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं. अगर आपको माइंड-गेम वाली थ्रिलर फिल्में पसंद हैं, तो ये आपको अंत तक बांधे रखेगी.
Choked: Paisa Bolta Hai
OTT Platform- Netflix
अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित और सह-निर्मित यह फिल्म एक बैंक कैशियर की ज़िंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अचानक अपनी रसोई के सिंक में ढेर सारे पैसे मिल जाते हैं. सायामी खेर और रोशन मैथ्यू ने फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. इसके अलावा अमृता सुभाष और राजश्री देशपांडे का भी शानदार अभिनय है. फिल्म की अनोखी कहानी और सस्पेंस आपको अंत तक बांधे रखेगा.
Vadh
OTT Platform- Netflix
जस्पाल सिंह संधू और राजीव बर्नवाल द्वारा निर्देशित ये थ्रिलर एक सेवानिवृत्त स्कूल टीचर की कहानी है, जो एक व्यक्तिगत संकट के बाद अपराध की दलदल में फंस जाता है. फिल्म में संजय मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही तान्या लाल, नीना गुप्ता, सौरभ सचदेवा और मनव विज भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. वध को 54वें IFFI इंडियन पैनोरमा सेक्शन में भी फीचर किया गया था. संजय मिश्रा की दमदार परफॉरमेंस और सस्पेंस से भरी कहानी इसे एक शानदार अनुभव बनाती है.