Aamir Khan ने बेटी Ira Khan को लगाया गले, फैंस ने प्राइवेसी की अपील

सोमवार को आमिर खान के घर से निकलते वक्त इरा कार में बैठते समय आंसू रोकने की कोशिश करती दिखीं.;

Update: 2025-03-18 08:10 GMT

Aamir Khan की बेटी Ira Khan हाल ही में अपने पिता से मिलने के बाद भावुक नजर आईं, जिसके बाद फैंस ने मीडिया से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की. इरा जिन्होंने हाल ही में नूपुर शिखारे से शादी की है, अपने मानसिक स्वास्थ्य संघर्षों को लेकर पहले भी खुलकर बात कर चुकी हैं. हाल ही में आमिर खान के घर से निकलते वक्त इरा कार में बैठते समय आंसू रोकने की कोशिश करती दिखीं. इस दौरान आमिर ने बेटी को गले लगाकर सांत्वना दी. ये वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस ने मीडिया से संवेदनशीलता बरतने और इरा को स्पेस देने की अपील की.

एक फैन ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, उसे अकेला छोड़ दो. हर किसी के जीवन में समस्याएं होती हैं, लेकिन हर वक्त कैमरा उनके सामने न हो, ये जरूरी है. दूसरे यूजर ने लिखा, बस क्योंकि वो सेलिब्रिटी हैं, इसका मतलब ये नहीं कि उनकी प्राइवेसी नहीं होनी चाहिए. वो भी इंसान हैं.

इरा खान ने कई मौकों पर अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने डिप्रेशन से जूझने के अपने अनुभव भी शेयर किए हैं. यही वजह है कि उनके इमोशनल होने पर फैंस ने चिंता जताई और मीडिया से संवेदनशीलता बरतने का अनुरोध किया. वहीं, आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. हाल ही में अपने जन्मदिन पर उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाया और जल्द शादी करने की घोषणा की थी.

आमिर की इससे पहले दो शादियां हो चुकी हैं. रीना दत्ता और किरण राव से, जिनसे उन्होंने 16-16 साल के वैवाहिक जीवन के बाद तलाक लिया. रीना से आमिर के दो बच्चे हैं. जुनैद और इरा खान. फैंस का कहना है कि इरा को इस समय शांति और स्पेस की जरूरत है और मीडिया को इसे समझते हुए जिम्मेदारी दिखानी चाहिए.

Tags:    

Similar News