Aashram 3 Part 2 teaser out: Bobby Deol का दिखा निराला रूप, Pammi लेंगी बदला

बॉबी देओल की फेमस वेब सीरीज आश्रम के सीजन 3 पार्ट 2 की घोषणा हो गई है. उनकी ये सीरीज काफी समय से सुर्खियों में है और फैंस इसके तीसरे सीजन के पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.;

Update: 2025-02-12 12:20 GMT

बॉलीवुड बॉबी देओल की फेमस वेब सीरीज आश्रम के सीजन 3 पार्ट 2 की घोषणा हो गई है. उनकी ये सीरीज काफी समय से सुर्खियों में है और फैंस आश्रम 3 पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीरीज का ऐलान एक धमाकेदार टीजर के साथ किया गया है. आश्रम 3 पार्ट 2 के टीजर में एक बार फिर बॉबी देओल का बाबा निराला अंदाज नजर आ रहा है, जो बेहद शातिराना है. हालांकि टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि पार्ट 2 में पम्मी का अहम रोल देखने को मिलेगा.

बाबा निराला की सत्ता में वापसी, निष्ठावान अनुयायियों का अटूट विश्वास और साजिश देखने को मिल रही है. आश्रम' सीजन 3 पार्ट 2 का टीजर हैरान कर देने वाला है. इस बार कहानी और भी ज्यादा रहस्य और रोमांच से भरी होगी. टीजर में बाबा निराला उर्फ बॉबी देओल अपनी खोई हुई ताकत हासिल करते नजर आ रहे हैं. उनके अंधभक्त पहले से ज्यादा कट्टर नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके करीबियों के बीच तनाव भी साफ नजर आ रहा है. पुराने राज अब बाहर आने वाले हैं और पुराने गद्दार फिर से बाहर आने की तैयारी में हैं. इस नए अध्याय में धोखे, बदले और मोक्ष की ये लड़ाई और भी जटिल मोड़ लेने वाली है. जहां पम्मी और भोपा की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी. टीजर को सारेगामा के गाने दुनिया में लोगों को ने और भी जबरदस्त बना दिया है, जिसने पूरे माहौल को और भी रोमांचक बना दिया है.

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रकाश झा द्वारा निर्देशित और निर्मित इस सीरीज में एक मजबूत स्टार कास्ट दिखाई देगी. शो में बॉबी देओल के अलावा अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, विक्रम कोचर, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 बहुत जल्द मुफ्त में स्ट्रीम होने जा रहा है, केवल अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर. रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई.

Tags:    

Similar News