Arjun Kapoor से ब्रेकअप के बाद Malaika Arora ने बनवाया नया टैटू
मलाइका अरोड़ा ने बताया कि एक साल पहले वो अच्छी मानसिक स्थिति में नहीं थीं, लेकिन अब वो पहले से कहीं ज्यादा शांत, खुश और संतुलित महसूस कर रही हैं.;
मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. साल 2024 उनके लिए काफी चुनौती भरा रहा. पहले उनके पिता अनिल मेहता का सितंबर में निधन हो गया और उससे कुछ समय पहले ही उनका एक्टर अर्जुन कपूर से ब्रेकअप भी हो गया. अब हाल ही में मलाइका ने एक इंटरव्यू में अपने नए टैटू को लेकर खुलकर बात की. ये टैटू रेड कार्पेट पर सबकी नजर में आया और उस पर लिखा था– ‘सब्र शुकर’
टैटू का मतलब क्या है?
मलाइका ने बताया कि ये शब्द- सब्र (धैर्य) और शुकर (कृतज्ञता) उनके लिए बहुत मायने रखते हैं. उन्होंने कहा मैं टैटू सिर्फ स्टाइल के लिए नहीं बनवाती, बल्कि जब मेरी जिंदगी में कोई बड़ा बदलाव आता है. तभी टैटू बनवाती हूं. ये टैटू साल 2024 को दर्शाता है. जो मेरे लिए एक इमोशनल साल रहा है. ये शब्द मुझे शांति और संतुलन का अहसास दिलाते हैं.
पिछला टैटू का क्या मतलब था?
मलाइका ने बताया कि उन्होंने इससे पहले 8 साल पहले अपने एक्स पति अरबाज खान से तलाक के बाद टैटू बनवाया था. वो टैटू तीन उड़ते हुए पक्षियों का था, जो उनके जीवन के नए दौर की शुरुआत का प्रतीक था. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो दोबारा प्यार में पड़ने को लेकर तैयार हैं, तो मलाइका ने कहा- अभी मैं उस पर ध्यान नहीं दे रही. प्यार जैसी चीजें प्लान नहीं की जा सकतीं. मैं बस इस बात के लिए शुक्रगुजार हूं कि मैंने खुद में सब्र रखा, जिसने मुझे आज एक बेहतर, शांत और खुशहाल मानसिक स्थिति तक पहुंचाया. एक साल पहले मैं अच्छी जगह पर नहीं थी, लेकिन अब खुद को बहुत बेहतर महसूस कर रही हूं. हाल ही में मलाइका का नाम एक्स श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा से भी जोड़ा गया, लेकिन इस पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की.