Malaika Arora से ब्रेकअप के बाद Arjun Kapoor ने अकेलेपन को लेकर कहा, ठीक नहीं था: 'बहुत मुश्किल है...'

कुछ हफ्ते पहले ही अर्जुन कपूर ने अपने ब्रेकअप को कंर्फम किया और अब वो मलायका अरोड़ा के साथ नहीं हैं.;

Update: 2024-11-07 08:40 GMT

पिछले महीने अर्जुन कपूर ने उन अफवाहों की पुष्टि की थी कि वो और मलायका अरोड़ा अलग हो गए हैं. सिंघम अगेन के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान अर्जुन ने मलायका से अपने ब्रेकअप के बारे में पुष्टि की. एक इंटरव्यू में अर्जुन ने इस बारे में बात नहीं की, लेकिन उन्होंने अकेलेपन को लेकर कुछ कहा था. एक्टर ने अपने पुराने इंटरव्यू में से एक को फिर से याद किया जिसमें उन्होंने अकेलापन महसूस करने के बारे में खुलकर बात की थी, खासकर अपनी मां के निधन और अपनी बहन के दूर जाने के बाद. कहा कि हालांकि वो अब उस जगह पर नहीं हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में वो ठीक नहीं थे. .

अर्जुन ने साल 2014 में अकेलेपन से जूझते हुए अपने फेम को हासिल करने को याद किया. उन्होंने याद किया कि वो एक दशक पहले अकेलेपन से जूझ रहे थे क्योंकि उनकी मां का निधन हो गया था और उस समय अंशुला नई दिल्ली में रह रही थीं. अपने पुराने दिनों को याद करके अर्जुन ने स्वीकार किया कि उनकी मानसिकता वैसी नहीं है जैसी वो पहले थे. हालांकि वो जानते थे कि उन्हें कैसे खुद पर काम करना होगा.

उन्होंने आगे बताया कि मुझे लगता है कि आज, जैसा कि मैं हूं ये कहता हूं. मुझे बस अपना ख्याल रखने की ज़रूरत है. ये सिर्फ इतना है कि मैं बाती चीजों के कारण ठीक नहीं था, ये अकेलापन या मेरा अकेला होना नहीं था, ये सिर्फ मेरे रिश्तों को लेकर भी बहुत कुछ हुआ था.

इशकजादे स्टार ने कहा कि वो नहीं चाहते कि उनके मुद्दों का असर उनके रिश्ते या जिसको डेट कर रहे हैं, उस पर पड़े. रिश्ते आपको पूरा करते हैं लेकिन अगर आप ठीक नहीं हैं, तो आपको इसका पता लगाना होगा. आप इसे किसी रिश्ते या बाकी लोगों पर प्रोजेक्ट नहीं कर सकते. ये हर रोज की बात है. आप चीजों का पता लगाते हैं. मैं हमेशा कहता हूं आपको ध्यान देने की जरूरत है. नई चीजों पर आपको काम करने की जरूरत है. चाहे आप किसी रिश्ते में हों या किसी बात को लेकर.

उन्होंने आगे बताया कि इसके बारे में बोलना और जानना बहुत मुश्किल है क्योंकि मुझे लगता है कि जिस तरह से चीजें हुई हैं, मुझे उसका सम्मान करना होगा. मैं कभी भी दो चीजों को तोड़-मरोड़कर नहीं बताऊंगा. मुझे लगता है कि मेरे जीवन के शुरुआती हिस्से में जो समस्याएं थीं, उनका इस बात से कोई संबंध नहीं है कि मैं आज कहां हूं. अर्जुन और मलायका ने साल 2019 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था.

Tags:    

Similar News