Alia Bhatt नहीं इस फिल्म के लिए Aishwarya Rai Bachchan थीं पहली पसंद

Imtiaz Ali Movies: फिल्म के निर्देशक ने खुलासा किया कि वो शुरू से ही अपनी इस फिल्म के लिए थोड़ी बड़ी एक्ट्रेस की तलाश में थे.;

Update: 2024-12-12 03:48 GMT

Imtiaz Ali Highway Movie: स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student Of The Year) से लेकर जिगरा (Jigra) तक आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का फिल्मी करियर काफी बेहतरीन रहा है. इन दिनो वो और उनका पूरा परिवार मोदी जी (PM Modi) से मुलाकात को लेकर काफी हेडलाइन में बना हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेशनल फिल्म अवार्ड वीनर (National Film Award Wiener) सेलिब्रिटी इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं, जिसे उनके एक्टिंग की सफलता माना गया था? इसके बजाय निर्देशक ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) को कास्ट करना चाहते थे. जी हां, अब आप सोच रहे होंगे कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं. ये जानने के लिए हमारी ये पूरी स्टोरी पढ़े.

आपको बता दें, फिल्म हाईवे (Highway) के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) पहली पसंद थीं, जो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की उसी साल की ये दूसरी फिल्म थी. ये खुलासा हाइवे (Highway) के डायरेक्टर इम्तियाज अली (imtiaz ali) ने किया. एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म निर्माता अब जिन्हें अमर सिंह चमकीला (Amar Singh Chamkila) के लिए मेन ऑफ द ईयर 2024 में बेस्ट निर्देशक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्होंने ये खुलासा किया कि वो शुरू में हाईवे (Highway Movie) में वीरा त्रिपाठी (Veera tripathi) के रूप में ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan News) को कास्ट करना चाहते थे.

उन्होंने बात करते वक्त बताया, मैं हमेशा थोड़ी बड़ी उम्र की एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहता था, जैसे कम से कम 30 साल की हो. मैं ज्यादा परिपक्व एक्ट्रेस को कास्ट नहीं करना चाहता था जिसके पास उस तरह का एक्सपीरियंस हो जिसके बारे में वो फिल्म में बात करने जा रही थी. इम्तियाज अली (imtiaz ali Movie List) ने खुलासा किया, बिना किसी मेकअप के ऐश्वर्या राय (aishwarya rai bachchan Divorce) एक बेस्ट ऑप्शन थी. हालांकि आलिया भट्ट (Alia Bhatt Upcoming Movie) से मिलने के बाद अली ने अपना मन बदल लिया था.

इम्तियाज अली ने ये भी कबूल किया था कि हाइवे की टीम इस बात से सहमत नहीं थी कि आलिया भट्ट फिल्म को अपने कंधों पर लेंगी. इसके जवाब में अली ने आलिया से स्क्रिप्ट पढ़ने और अपने तरीके से कहानी सुनाने को कहा. इसके बाद सभी को यकीन हो गया कि आलिया के अलावा ये काम कोई और नहीं कर सकता और बाकी जैसा वो कहते हैं इतिहास है! वैसे ऐश्वर्या राय बच्चन और इम्तियाज अली ने अभी तक किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया है.

Tags:    

Similar News