‘सन ऑफ सरदार 2’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, दीपक डोबरियाल ने चौंकाया

‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. रवि किशन की नई एंट्री, दीपक डोबरियाल के लुक ने लूटी महफिल और 1 अगस्त को रिलीज होगी ये फिल्म.;

Update: 2025-07-22 10:02 GMT
Ajay Devgn Sun of Sardar 2 trailer

बॉलीवुड के एक्शन और कॉमेडी के बादशाह अजय देवगन एक बार फिर अपने सुपरहिट किरदार सरदार जस्सी के अंदाज में लौट आए हैं. उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का दूसरा ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया, जिसमें दर्शकों को जबरदस्त हंसी और मनोरंजन का तगड़ा डोज मिला है. इस बार कहानी में नए ट्विस्ट हैं, नई मुसीबतें हैं और हर सीन में कॉमेडी का ऐसा तड़का है कि दर्शक हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएं. फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इसका पहला ट्रेलर 14 जुलाई को लॉन्च किया गया था.

रवि किशन की एंट्री, संजय दत्त हुए रिप्लेस

2012 में आई पहली फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में जहां संजय दत्त ने अहम किरदार निभाया था, वहीं इस बार उनकी जगह रवि किशन नजर आ रहे हैं. रवि किशन का नया सरदार लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है.

ट्रेलर में छाए दीपक डोबरियाल, पहचानना हुआ मुश्किल

इस बार ट्रेलर में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला सरप्राइज बने हैं दीपक डोबरियाल, जो महिला के किरदार में नजर आ रहे हैं. उनका गेटअप इतना दमदार है कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो गया है. कॉमेडी के साथ ये किरदार फिल्म में अलग ही रंग भरता दिख रहा है.

पहले ट्रेलर में झलकी थी पूरी स्टारकास्ट

14 जुलाई को रिलीज़ हुए पहले ट्रेलर में दर्शकों को फिल्म की भव्य स्टारकास्ट की झलक मिली थी. फिल्म में अजय देवगन के साथ नजर आएंगे रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, विंदू दारा सिंह, और दिवंगत मुकुल देव सहित कई बड़े कलाकार.

‘पहला तू दूजा तू’ गाना बना सोशल मीडिया सेंसेशन

फिल्म के गानों की बात करें तो ‘पहला तू दूजा तू’ जैसे गाने को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. इसका हुक स्टेप वायरल हो चुका है और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

निर्देशक और रिलीज़ डेट

'सन ऑफ सरदार 2' का निर्देशन कर रहे हैं विजय कुमार अरोड़ा. फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा का यह जबरदस्त कॉम्बिनेशन दर्शकों के लिए एक परफेक्ट मनोरंजन का पैकेज बन सकता है.

Tags:    

Similar News