Akshaye Khanna और Karisma Kapoor शादी के करीब थे, लेकिन फिर क्या हुआ?
अक्षय खन्ना 90 के दशक में करिश्मा कपूर से शादी के बेहद करीब थे.;
अक्षय खन्ना ने हमेशा शादी और पैरेंटहुड में रुचि न रखने की बात कही है. 90 के दशक में वो करिश्मा कपूर से शादी के बेहद करीब थे, लेकिन ये रिश्ता करिश्मा की मां बबीता के कारण टूट गया. बाद में करिश्मा ने संजय कपूर से शादी कर ली. अक्षय खन्ना आज भी अविवाहित हैं और उनकी शादी को लेकर एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल होता रहता है. इस वीडियो में वो कहते हैं कि उन्हें शादी और बच्चों में दिलचस्पी नहीं है. उन्हें स्वतंत्र रहना और केवल खुद की ज़िम्मेदारी लेना पसंद है.
करिश्मा और अक्षय की अधूरी प्रेम कहानी
90 के दशक में करिश्मा और अक्षय ने एक फोटोशूट के बाद डेटिंग शुरू की थी. उस समय करिश्मा का अजय देवगन से ब्रेकअप हुआ था और अक्षय के साथ उन्हें सहारा मिला. करिश्मा के पिता रणधीर कपूर इस रिश्ते से काफी खुश थे और उन्होंने अक्षय के पिता विनोद खन्ना को शादी का प्रस्ताव भी भेजा था. सब कुछ लगभग तय हो चुका था, लेकिन फिर करिश्मा की मां बबीता कपूर ने इस शादी को रोक दिया.
बबीता कपूर को क्यों थी आपत्ति?
करिश्मा उस समय अपने करियर के शिखर पर थीं, और बबीता चाहती थीं कि वो शादी की बजाय अपने करियर पर ध्यान दें. बबीता को अक्षय खन्ना के करियर ग्राफ पर भी संदेह था, जिससे वो इस रिश्ते को लेकर आश्वस्त नहीं थीं.
इसके बाद करिश्मा की लाइफ में क्या हुआ?
करिश्मा बाद में अभिषेक बच्चन से सगाई कर चुकी थीं. इस सगाई की घोषणा खुद जया बच्चन ने एक इवेंट में की थी, लेकिन ये रिश्ता भी टूट गया. साल 2003 में करिश्मा ने संजय कपूर से शादी की और उनके दो बच्चे हुए. साल 2016 में करिश्मा और संजय का तलाक हो गया. आज अक्षय खन्ना अभी भी अविवाहित हैं और उन्होंने हमेशा अपनी सिंगल लाइफ को एन्जॉय करने की बात कही है.