Mahakali First Look: अक्षय खन्ना बने असुरों के गुरु शुक्राचार्य, खतरनाक अवतार देख दंग हुए फैंस
इस फिल्म से अब पहला और धमाकेदार लुक सामने आया है, जिसमें नजर आ रहे हैं दिग्गज अभिनेता अक्षय खन्ना.
पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्मों की लिस्ट में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है. ‘हनुमान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले निर्देशक प्रशांत वर्मा अब लेकर आ रहे हैं अपनी अगली फिल्म ‘महाकाली’. इस फिल्म से अब पहला और धमाकेदार लुक सामने आया है, जिसमें नजर आ रहे हैं दिग्गज अभिनेता अक्षय खन्ना.
अक्षय खन्ना का अवतार
फिल्म में अक्षय खन्ना असुरों के गुरु शुक्राचार्य का किरदार निभा रहे हैं. उनका पहला लुक सोशल मीडिया पर जारी किया गया और देखते ही देखते वायरल हो गया. पोस्टर में अक्षय खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनके चारों ओर घना अंधेरा छाया हुआ है. लंबे सफेद बाल, घनी दाढ़ी और माथे पर जूड़ा, उन्हें ऋषि जैसा लुक देता है, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात है उनकी आंख—पोस्टर में उनकी एक आंख पूरी तरह सफेद दिखाई देती है, जिससे उनके लुक की रहस्यमयता और भी बढ़ गई है.
निर्देशक का बयान
निर्देशक प्रशांत वर्मा ने अक्षय का लुक शेयर करते हुए लिखा, देवताओं की छाया में विद्रोह की सबसे प्रखर ज्वाला उठी. प्रस्तुत करते हैं अक्षय खन्ना को शाश्वत असुरगुरु शुक्राचार्य के रूप में. इस एक लाइन ने ही फिल्म के ग्रैंड विज़न की झलक दिखा दी है. ‘महाकाली’, Prashanth Varma Cinematic Universe (PVCU) का हिस्सा है. ये वही यूनिवर्स है जिसकी शुरुआत फिल्म ‘हनुमान’ से हुई थी और जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था. अब ‘महाकाली’ के जरिए इस सिनेमैटिक यूनिवर्स को और भी बड़ा विस्तार देने की तैयारी है.
अक्षय खन्ना का करियर का नया मोड़
अक्षय खन्ना पिछले कुछ सालों में फिल्मों और वेब सीरीज में अपने दमदार किरदारों से लगातार सरप्राइज कर रहे हैं. गंभीर और इंटेंस रोल्स में उनकी पकड़ शानदार रही है. अब शुक्राचार्य जैसे पौराणिक किरदार में उनका आना, उनके करियर का एक नया और बड़ा मोड़ माना जा रहा है. फैंस का कहना है कि अक्षय को इस अवतार में पहचान पाना मुश्किल है. पोस्टर देखकर कई लोग हैरान रह गए कि क्या यह सचमुच अक्षय ही हैं.
अभी तक की जानकारी
फिल्म ‘महाकाली’ से अक्षय का लुक ही सामने आया है. बाकी कास्ट और रिलीज डेट जैसी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन अक्षय के फर्स्ट लुक ने फिल्म के लिए दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता जगा दी है.
सोशल मीडिया पर रिएक्शन
फैंस लगातार सोशल मीडिया पर अक्षय खन्ना के लुक की तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने लिखा, यह अक्षय खन्ना का अब तक का सबसे दमदार लुक है. शुक्राचार्य के रोल में अक्षय खन्ना फिट बैठते हैं. हनुमान के बाद महाकाली देखने का इंतजार और बढ़ गया है.