Pushpa 2 का दूसरे हफ्ते भी नहीं उतरा बुखार, छाप डाले इतने करोड़ रुपये

Pushpa 2 Box Office Collection Day 9: अल्लू अर्जुन की फिल्म हर रोज बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है और नए रिकॉर्ड बना रही है.;

Update: 2024-12-14 07:48 GMT

Pushpa 2 Box Office Collection Day 9: साल 2024 के आखिरी महीने की 5 तारीख को रिलीज हुई पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2: The Rule) का बुखार दूसरे हफ्ते भी लोगों से नहीं उतर रहा. दर्शकों को इस पार्ट का काफी सालों से बेस्ब्री से इंतजार था, लेकिन हाल ही में अब इस फिल्म ने अपना 8 दिन पूरे कर लिए है और ये फिल्म बाजीगर साबित होकर सभी को चौंका रही है. फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ही सभी हिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था. ये फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज हुई थी और चौंकाने वाली बात ये है कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने फिल्म के तेलुगु वर्जन से भी बेहतर प्रदर्शन किया है.

इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद पुष्पा 2 ने अपने दूसरे शुक्रवार को सभी भाषाओं में मिलाकर 36.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसमें से 27 करोड़ रुपये हिंदी वर्जन से आए हैं, जबकि 7.5 करोड़ रुपये तेलुगु वर्जन से आए हैं. पुष्पा 2 (Pushpa 2) पहले ही दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है लेकिन अब फिल्म का लक्ष्य भारत में ये आंकड़ा पार करना रहेगा. फिल्म ने महज 7 दिनों में ही कल्कि 2898 AD (Kalki 2898 AD) का लाइफटाइम बिजनेस पार कर लिया है. इसने महज एक हफ्ते के अंदर ही शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) के लाइफटाइम बिजनेस को भी पार कर लिया.

फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस (Puspa 2 Boc Office Collection) पर अपना प्रदर्शन जारी रखेगी क्योंकि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के गिरफ्तार होने के बाद भी फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ा है. क्रिसमस के दौरान वरुण धवन (Varun Dhawan) की बेबी जॉन (Baby John) रिलीज होने वाली है. लेकिन साल के अंत तक पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) पर दबदबा कायम रह सकता है.

Tags:    

Similar News