Allu Arjun ने किया खुलासा, Pushpa 2 के पल्लू शॉट के लिए देने पड़े थे 80 से ज्यादा टेक

WAVES 2025 समिट में अल्लू अर्जुन ने अपने करियर के कई किस्सों को शेयर किया. जिनमें उनकी अब तक की सबसे सफल फिल्म पुष्पा 2 भी शामिल है.;

Update: 2025-05-03 11:45 GMT

पुष्पा 2 सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक बॉक्स ऑफिस तूफान बन गई थी. इसने भारतीय सिनेमा के लगभग हर रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. फिल्म ने देशभर में 1,234.1 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म के कई सीन चर्चा में रहे, लेकिन एक खास शॉट पल्लू शॉट सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ. WAVES 2025 समिट में अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 के उस वायरल शॉट के पीछे की मेहनत बताई जो काफी सुपरहिट हुई थी.

80 से भी ज्यादा टेक लिए गए एक सीन के लिए

WAVES 2025 समिट में बोलते हुए अल्लू अर्जुन ने बताया कि यह शॉट ट्रेलर और टीजर दोनों में था और इसे फिल्माने में बहुत मेहनत लगी. उन्होंने कहा, हम सुबह 8:30 बजे शूटिंग शुरू की थी. ये एक बहुत ही कॉम्प्लेक्स शॉट था. करीब 11 बजे जाकर मुझे उसमें थोड़ा कॉन्फिडेंस आने लगा और आखिरकार 2:30 बजे जाकर हम उसे सही तरीके से कर पाए. मैंने कहा था, जब तक सही न हो करते रहेंगे. शूटिंग के दौरान क्लैपबोर्ड की गिनती भी गड़बड़ा गई थी.

अल्लू अर्जुन ने आगे कहा, हमने इतने टेक कर लिए थे कि क्लैपबोर्ड पर नंबर और अल्फाबेट्स खत्म हो गए थे. तब मैंने कहा क्लैप हटा दो बस जिस टेक में शॉट सही लगे, वही फाइनल टेक होगा. हम तब तक करेंगे जब तक परफेक्ट न हो जाए.

फिल्म से जुड़ी जानकारी

पुष्पा 2 का निर्देशन सुकुमार ने किया था और इसमें रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल भी अहम भूमिकाओं में थे. ये समिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित की गई थी और इसका उद्देश्य मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में चर्चा, सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देना है.

Tags:    

Similar News