Ananya Panday ने अपनी बेस्ट फ्रेंड्स के साथ रिश्ते को लेकर की खुलकर बात, कहा- ‘अकेले समय’ बिताने पसंद करती हूं

एक नए इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने बताया कि अपने दोस्तों से बात करना उनके लिए सबसे अच्छा डिटॉक्स है. वो आखिरी बार फिल्म CTRL में नजर आई थीं.;

Update: 2025-02-27 09:41 GMT

अनन्या पांडे ने अपनी करीबी दोस्त सुहाना खान और शनाया कपूर के साथ अपने खास रिश्ते को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उनके ग्रुप चैट का नाम अनन्या के फैंस है. हाल ही में दिए इंटरव्यू में अनन्या ने बताया कि वो अपने बिजी शेड्यूल के बीच खुद का ध्यान कैसे रखती हैंय नव्या नवेली नंदा के सवाल के जवाब में अनन्या ने कहा कि दोस्तों के साथ समय बिताना उनके लिए एक डिटॉक्स का काम करती है. उनके पास दो ग्रुप चैट हैं एक जिसमें सुहाना, शनाया और नव्या हैं और दूसरा उनके स्कूल के दोस्तों के साथ, जिसे ओज नाम दिया गया है, क्योंकि ये वो पहली फिल्म थी जो उन्होंने साथ देखी थी.


अनन्या ने ये भी बताया कि फिल्म इंडस्ट्री से बाहर के उनके दोस्त उन्हें ग्राउंडेड रखते हैं. पहले वो अकेले रहना पसंद नहीं करती थीं, लेकिन अब वो किताबें पढ़ना, फिल्में देखना और अपने डॉग रायट के साथ समय बिताना पसंद करती हैं.

सुहाना ने भी अनन्या से पूछा कि अमेरिका नेक्स्ट टॉप मॉडल जैसी सीरीज देखने से लेकर Vogue India के कवर पर आने तक उन्होंने खुद में क्या बदलाव महसूस किया. इस पर अनन्या ने जवाब दिया कि उनकी बातचीत और डीएम्स अब भी रियलिटी शो जैसे टू हॉट टू हैंडल और लव इज ब्लाइं' पर चर्चा करते हुए बीतते हैं. उन्होंने कहा कि वो एक्टर के रूप में लगातार अपने ऊपर काम कर रही हैं, लेकिन व्यक्ति के रूप में वो अब ज्यादा आत्मविश्वासी और सहज महसूस करती हैं. पहले वो किसी पार्टी में अकेले जाने से हिचकिचाती थीं और जरूरत से ज्यादा सोचती थीं, लेकिन अब वो छोटी-छोटी बातों को लेकर ज्यादा सोचती नहीं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या को आखिरी बार विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म CTRL में देखा गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. उनकी वेब सीरीज कॉल मी बे भी प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. आगे वो करण जौहर की रोमांटिक फिल्म चांद मेरा दिल में लक्ष्य के साथ नजर आएंगी, जो 2025 में रिलीज होगी. इसके अलावा वो इंडियन लॉयर और राजनेता सी. शंकरन नायर पर आधारित धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म में अक्षय कुमार और आर. माधवन के साथ भी काम कर रही हैं.

Tags:    

Similar News