भाभी-देवर का रिश्ता, पर्दे पर बना रोमांटिक जोड़ी का नाम

अनिल कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी ने बॉलीवुड में 15 हिट फिल्में दीं। मिस्टर इंडिया से लेकर जुदाई तक, ये देवर-भाभी की जोड़ी आज भी यादगार है।;

Update: 2025-07-24 09:51 GMT
Bollywood Hit Jodi

फिल्में हों या टीवी, कई ऐसे मौके आए जब कलाकारों को अपने ही परिवार के किसी सदस्य के साथ स्क्रीन शेयर करनी पड़ी. अक्सर हम पति-पत्नी को फिल्मों में साथ देखते हैं, लेकिन कभी-कभी रिश्ते और भी दिलचस्प होते हैं—जैसे ससुर, सास या देवर-भाभी.

आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की एक हिट देवर-भाभी जोड़ी की, जिनका रिश्ता बाद में जुड़ा लेकिन दोनों ने मिलकर सिल्वर स्क्रीन पर गजब का जलवा बिखेरा. ये जोड़ी इतनी हिट रही कि 5-10 नहीं बल्कि 15 फिल्मों में साथ नजर आई.

90 के दशक की सुपरहिट जोड़ी

जी हां, हम बात कर रहे हैं अनिल कपूर और श्रीदेवी की. यह जोड़ी 90 के दशक की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक थी. दर्शकों को दोनों की केमिस्ट्री इतनी पसंद आई कि बार-बार इन्हें साथ देखने की डिमांड बढ़ती गई. यही वजह है कि दोनों ने करीब 15 फिल्मों में साथ काम किया.

पहली फिल्म बनी आइकॉनिक

अनिल कपूर और श्रीदेवी ने पहली बार 1987 में 'मिस्टर इंडिया' में साथ काम किया. यह फिल्म न सिर्फ सुपरहिट हुई बल्कि आज भी इसे बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है. इसके बाद दोनों कई फिल्मों में साथ नजर आए, जिनमें शामिल हैं:

हीर रांझा

लम्हे

मिस्टर बेचारा

गुरुदेव

जोशिले

राम-अवतार

रूप की रानी चोरों का राजा

जांबाज

कर्मा

लाडला

जुदाई

सोने पे सुहागा

आसमान से गिरा

और कई अन्य।

फिल्मों की कहानियां और फैंस की पसंद

'हीर रांझा' में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने दर्शकों को भावुक कर दिया था. वहीं 'जुदाई' में श्रीदेवी एक ऐसी पत्नी का किरदार निभाती हैं, जो खुद अपने पति की दूसरी शादी कराती है. अनिल कपूर का किरदार भी पत्नी की खुशी के लिए बड़ी कुर्बानी देता है.

हालांकि, इनकी आखिरी फिल्म 'मिस्टर बेचारा' फ्लॉप रही, लेकिन जब भी इनकी बेस्ट फिल्म की बात होगी, ज्यादातर लोग 'मिस्टर इंडिया' का नाम ही लेंगे. टीवी पर आज भी 'जुदाई' जैसी फिल्मों की लोकप्रियता बरकरार है.

रिश्ते का सच और अधूरी कहानी

हर कोई जानता है कि श्रीदेवी, अनिल कपूर की भाभी थीं. 1996 में श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की, जो अनिल कपूर के बड़े भाई हैं. उसी साल इनकी आखिरी फिल्म रिलीज हुई.

दुर्भाग्यवश, 2018 में श्रीदेवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे पूरी इंडस्ट्री और फैंस स्तब्ध रह गए.

लेकिन इस जोड़ी ने जो छाप बॉलीवुड और दर्शकों के दिलों पर छोड़ी, वह हमेशा याद रहेगी.

Tags:    

Similar News