कभी बहुत गरीबी में रहा है ANIL KAPOOR का परिवार, Sanjay Kapoor ने याद किए पुराने दिन कहा- 'हम गद्दे पर सोते थे...'
अपने संघर्ष के दिनों में संजय कपूर (Sanjay Kapoor) अपनी बहन रीना कपूर के साथ एक कमरा शेयर करते थे. हालांकि बाद में इस पर उनके दादा ने कब्ज़ा कर लिया था.;
संजय कपूर (Sanjay Kapoor) बोनी कपूर (Bonny Kapoor) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) के सबसे छोटे भाई हैं. जबकि कपूर परिवार ने बॉलीवुड में अपना नाम बनाया है और अब मुंबई में आलीशान बंगले में रहते हैं. लेकिन इस परिवार की शुरुआत काफी संघर्ष से भरी हुई थी. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान संजय कपूर (Sanjay Kapoor News) ने अपने चेंबूर में बिताए 2 बीएचके में परिवार के साथ रहने को याद किया. जहां उनके पास अपने लिए कमरा ही नहीं था.
इंटरव्यू के दौरान संजय ने बताया, हम चेंबूर में दो बेडरूम हॉल वाले अपार्टमेंट में रहते थे. मेरी दादी के निधन के बाद मेरे दादाजी ने मेरी बहन और मेरे कमरे पर कब्ज़ा कर लिया था. यानी हमारे कमरे में साथ रहने लगे. हम पहले से ही काफी करीब थे, लेकिन उनके कमरे में आने के बाद और करीब हो गए थे. हम लिविंग रूम में गद्दों पर सोते थे. हमारे घर में केवल एक एसी था, जो मेरी मां और पिताजी के कमरे में था, इसलिए मैं कभी-कभी रात में उनके कमरे में सोफे पर सो जाता था.
उन्होंने आगे बताया, मेरे माता-पिता तब तक विदेश नहीं गए जब तक उन्होंने पूरे परिवार को विदेश नहीं भेज दिया. उन्होंने हमें सबसे अच्छी पढ़ाई दी. हम काफी अच्छा खाना खाते थे. मेरे सभी दोस्त हमारे घर पर बने खाने का इंतज़ार करते थे. वबीं बोनी कपूर ने अपने परिवार के संघर्ष को याद किया और कहा, मेरे पिता को पृथ्वीराज कपूर बॉम्बे लाए थे. मेरे दादाजी ने मेरे पिता को पृथ्वीराज जी को सौंप दिया क्योंकि मेरे पिता ने लगभग 10-12 नौकरियां छोड़ दी थीं.
जहां बोनी कपूर हिंदी सिनेमा में एक शानदार फिल्म निर्माता बन गए, वहीं अनिल कपूर बड़े होकर बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं में से एक बन गए. हालांकि, संजय कपूर का बॉलीवुड करियर उतना सफल साबित नहीं हुआ, लेकिन उनकी शुरुआत काफी अच्छी रही, लेकिन 2000 के दशक में उनका करियर धीमा हो गया, इसी बीच फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स की रिलीज के बाद संजय की पत्नी महीप कपूर को नया स्टारडम मिला है. शो के तीन सीजन में महीप सोशल मीडिया पर एक सनसनी बन गई हैं. उनकी बेटी शनाया कपूर भी विक्रांत मैसी के साथ लव स्टोरी फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपने डेब्यू की तैयारी कर रही हैं.