Virat Kohli के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर Anushka Sharma हुई भावुक, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इस पर भावुक प्रतिक्रिया दी.;

Update: 2025-05-13 07:25 GMT
Virat Kohli

विराट कोहली ने 14 साल लंबे करियर के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. इस खबर के बाद उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने एक भावुक पोस्ट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी. अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. अनुष्का ने विराट के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, लोग तुम्हारे रिकॉर्ड्स और माइलस्टोन्स की बातें करेंगे, लेकिन मैं वो आंसू याद रखूंगी जो तुमने कभी नहीं दिखाए, वो लड़ाइयां जिन्हें किसी ने नहीं देखा और वो बेइंतहा प्यार जो तुमने इस फॉर्मेट को दिया. मुझे पता है कि हर टेस्ट सीरीज के बाद तुम और समझदार, और विनम्र होकर लौटते थे और तुम्हें इस सफर में विकसित होते देखना मेरे लिए एक सौभाग्य रहा.

उन्होंने आगे लिखा, किसी तरह मैंने हमेशा सोचा था कि तुम इंटरनेशनल क्रिकेट को सफेद जर्सी में अलविदा कहोगे, लेकिन तुमने हमेशा अपने दिल की सुनी और इसलिए मैं बस ये कहना चाहती हूं मेरे प्यार, तुमने इस अलविदा का हर एक पल कमाया है.

इससे पहले विराट कोहली ने अपने बयान में लिखा, विराट ने अपने संन्यास की घोषणा एक मैच की तस्वीर के साथ की. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ये एक कठिन फैसला था, लेकिन सही समय पर लिया गया. उन्होंने अपने साथियों, फैंस और सभी सपोर्टर्स का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि वो हमेशा अपने टेस्ट करियर को गर्व और मुस्कान के साथ याद करेंगे.

उन्होंने लिखा आगे लिखा, 14 साल हो गए जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू पहना था. सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये फॉर्मेट मुझे ऐसी यात्रा पर ले जाएगा. इसने मुझे परखा, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसी सीख दी जो मैं जीवनभर साथ रखूंगा. सफेद जर्सी में खेलना मेरे लिए हमेशा कुछ व्यक्तिगत रहा. वो खामोश मेहनत, वो लंबे दिन, वो छोटे-छोटे पल जो कोई नहीं देखता, लेकिन हमेशा याद रहते हैं.

आगे विराट ने कहा, इस फॉर्मेट से दूर जाना आसान नहीं है, लेकिन ये सही लगता है. मैंने इसमें अपना सब कुछ दिया और इसने मुझे मेरी उम्मीदों से भी ज्यादा लौटाया. मैं आभारी दिल के साथ जा रहा हूं. इस खेल के लिए उन सभी लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया और हर उस इंसान के लिए जिसने मुझे इस सफर में सराहा. मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को एक मुस्कान के साथ याद करूंगा.

IPL में विराट का सफर

टेस्ट से संन्यास के बाद भी विराट कोहली IPL में Royal Challengers Bangalore (RCB) के मुख्य खिलाड़ी बने रहेंगे. अपनी शानदार परफॉर्मेंस और जोश भरे खेल के कारण वह RCB के फैंस के चहेते हैं. भले ही RCB ने अब तक एक भी IPL ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन विराट की लीडरशिप और निरंतरता ने उन्हें एक आइकॉनिक खिलाड़ी बना दिया है.

Tags:    

Similar News