AR Rahmanp- Saira Banu से लेकर कई सेलेब्स ऐसे हैं जिन्होंने इस साल 2024 में लिया तलाक
हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक, एआर रहमान और सायरा बानो कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने इस साल 2024 में तलाक लेकर अलग हुए.;
AR Rahman- Saira Banu
एआर रहमान और सायरा बानो ने साल 1995 में शादी की थी और तीन बच्चों खतीजा, रहीमा और अमीन के माता-पिता हैं. उन्होंने हाल ही में इस कपल ने एक बड़ा बयान दिया जिसे सुनकर फैंस हैरान हो गए. जी हां, उनके वकील वंदना शाह ने बताया था कि उन्होंने तलाक लेने का फैसला कर लिया है.
Dalljiet Kaur- Nikhil Patel
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर और उनके पति निखिल पटेल की तलाक की खबरों ने खुब सर्खियां बटोरी और इसी साल 2024 में अलग होने की घोषणा की थी. अलग हुए इस कपल ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए थे.
Sania Mirza- Shoaib Malik
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने साल 2010 में हैदराबाद में शादी की थी और पिछले साल उनकी शादी खत्म हो गई थी. ये कपल बेटे इजहान मिर्जा मलिक के माता-पिता हैं.
Hardik Pandya- Natasa Stankovic
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और एक्ट्रेस- मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने इसी साल 2024 अलग होने का फैसला कर लिया था. 1 जनवरी साल 2020 को उनकी सगाई हुई और बाद में एक शादी के बंधन में बंधे. वो अपने बेटे अगस्त्य के साथ हैं.
Arjun Kapoor- Malaika Arora
अर्जुन कपूर और मलायका अरोड़ा बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल जोड़ों में से एक थे, जो अपने मजबूत बंधन से कई लोगों को लव गोल्स देने में कामयाब रहे. उन्होंने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और बाद में उनके ब्रेकअप की अफवाहों ने सभी को चौंका दिया.
Esha Deol- Bharat Takhtani
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल और उनके बिजनेस पति भरत तख्तानी ने 29 जून 2012 को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी के बंधन में बंध गए. वो दो बेटियों, राध्या और मिराया के माता-पिता हैं.
Isha Koppikar- Timmy Narang
ईशा कोप्पिकर और टिमी नारंग ने 2024 की शुरुआत में अलग होने की घोषणा कर की थी. उन्होंने 2009 में शादी कर ली और अपनी बेटी रियाना के साथ रहने का फैसला किया.
Jayam Ravi- Aarti
तमिल एक्टर जयम रवि ने 9 सितंबर को अपनी पत्नी आरती से अलग होने की घोषणा की थी और सभी को चौंका दिया. आरती ने उनके साथ तस्वीरें हटा दीं और जयम ने खुलासा किया कि कैसे उनकी शादी को तोड़ने का फैसला दुखद था. दोनों ने 2009 में शादी की और दो बेटों आरव और अयान के माता-पिता हैं.