13 साल बाद क्या सच में कीकू शारदा ने छोड़ा कपिल शर्मा शो? कॉमेडियन ने तोड़ी चुप्पी
कीकू शारदा का सफर और अफवाहों का सच
कॉमेडी की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने वाले कीकू शारदा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से फैलने लगी कि कीकू ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ छोड़ दिया है. 13 साल से शो का अहम हिस्सा रहे कीकू के जाने की बात सुनकर फैंस काफी परेशान हो गए थे, लेकिन अब खुद कीकू शारदा ने इन सभी अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है और सच्चाई बताई है.
क्या सच में कीकू ने शो छोड़ा?
एक इंटरव्यू में कीकू ने साफ किया कि उन्होंने कपिल शर्मा का शो नहीं छोड़ा है. उन्होंने कहा, हम बहुत जल्द शो की शूटिंग शुरू करेंगे. टेलीकास्ट की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन नवंबर में कभी भी आ सकता है. कीकू ने आगे बताया कि उन्हें इस बात की भनक तक नहीं थी कि बाहर ऐसी खबरें फैल रही हैं. जब वो रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ से बाहर निकले, तब उन्हें पता चला कि लोग सोच रहे हैं उन्होंने कपिल शर्मा शो छोड़ दिया है. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, मुझे नहीं पता ये खबर कहां से आई. मैं तो पहले से ही शो के लिए लॉक था. जब बाहर आया, तब पता चला कि अफवाह फैल चुकी थी, लेकिन मैं कपिल शर्मा शो नहीं छोड़ रहा हूं.
कपिल शर्मा और टीम से कीकू का जुड़ाव
कीकू ने साफ कहा कि कपिल और उनकी टीम उनके लिए सिर्फ सहकर्मी नहीं बल्कि परिवार जैसे हैं. उन्होंने कहा, मैं कपिल के साथ 13 साल से काम कर रहा हूं. हमने साथ में बहुत मजेदार वक्त बिताया है. मैं कपिल, उनके शो और इस पूरी टीम से बहुत प्यार करता हूं. मैंने कई और प्रोजेक्ट्स छोड़ दिए सिर्फ इस शो के लिए क्योंकि ये शो मेरे दिल के बहुत करीब है. कीकू आगे कहते हैं कि उन्हें शो में काम करना एक “नशे जैसा अनुभव” लगता है. जब आप स्टेज पर जाते हैं, जोक्स बनाते हैं, दर्शकों और सेलेब्स से हंसते-बोलते हैं, वो मजा कुछ अलग ही होता है. उस एनर्जी और कनेक्शन को मैं छोड़ ही नहीं सकता.
‘राइज एंड फॉल’ से क्या सीखा कीकू ने?
हाल ही में कीकू शारदा ‘राइज एंड फॉल’ नाम के रियलिटी शो का हिस्सा बने थे, जहां उन्होंने अपनी अलग साइड दिखाई. भले ही वो शो की ट्रॉफी नहीं जीत सके, लेकिन उनके लिए ये एक शानदार अनुभव रहा. उन्होंने बताया, राइज एंड फॉल का सफर थका देने वाला जरूर था, लेकिन उतना ही रोमांचक भी था. ये एक मजेदार और सीख देने वाला अनुभव था. इस शो से मैंने लोगों के सोचने का तरीका और उनकी स्ट्रेंथ समझी. ये मेरे लिए एक नई जर्नी थी. कीकू का कहना है कि वो हर शो में कुछ नया सीखने की कोशिश करते हैं. उनका मानना है कि एक आर्टिस्ट का काम सिर्फ हंसाना नहीं, बल्कि खुद को हर दिन बेहतर बनाना भी है.
कॉमिक टाइमिंग के बादशाह
कीकू शारदा टीवी की दुनिया में अपनी कॉमिक टाइमिंग और एक्सप्रेशन के लिए जाने जाते हैं. उनका हर किरदार चाहे ‘बच्चा यादव’ हो, ‘पलक’ हो या ‘संता’ — दर्शकों को खूब हंसाता है. कपिल शर्मा के साथ उनकी केमिस्ट्री इस शो की सबसे बड़ी ताकत मानी जाती है. फैंस कहते हैं कि कपिल शो की जान हैं, तो कीकू उसकी “हंसी की आत्मा. उनके बिना शो अधूरा लगेगा यही वजह थी कि उनके जाने की अफवाहों ने सभी को बेचैन कर दिया था.
फैंस की राहत की सांस
जैसे ही कीकू ने खुद आकर बताया कि वो शो नहीं छोड़ रहे, फैंस ने सोशल मीडिया पर राहत की सांस ली. लोगों ने लिखा, शुक्र है कीकू सर कहीं नहीं जा रहे. कपिल शो उन्हीं से पूरा लगता है. दूसरे यूजर ने कहा, 13 साल से कीकू हमें हंसा रहे हैं, ऐसे आर्टिस्ट बार-बार नहीं मिलते. कीकू ने बताया कि जल्द ही शो का नया सीजन शूट होगा और नवंबर में इसके टेलीकास्ट की संभावना है. फैंस एक बार फिर उनकी और कपिल की जोड़ी को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, शो हमारा परिवार है, और मैं अपने परिवार को कभी नहीं छोड़ूंगा.
13 साल बाद भी कीकू शारदा का कपिल शर्मा शो के प्रति प्यार और समर्पण उतना ही मजबूत है. उनके बयान से ये साफ हो गया है कि उन्होंने शो नहीं छोड़ा, बल्कि जल्द ही एक बार फिर वही हंसी और मस्ती लेकर लौटेंगे, जिसे दर्शक सालों से पसंद करते आए हैं. कीकू शारदा वापस आ गए हैं और हंसी का नया सीजन भी साथ लेकर.