सोनू सूद और बेटे ईशान का बड़ा निवेश! पनवेल में खरीदी करोड़ों की जमीन
सोनू सूद और बेटे ईशान का नया प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और समाजसेवी सोनू सूद फिर एक बार चर्चा में हैं, लेकिन इस बार किसी नेक काम या फिल्म के लिए नहीं, बल्कि अपने रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट के लिए. सोनू सूद और उनके बेटे ईशान सूद ने हाल ही में पनवेल के शिरडोन इलाके में एक शानदार जमीन खरीदी है, जिसकी कीमत 1.05 करोड़ रुपये बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये जमीन पुराने मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के पास स्थित है. ये इलाका धीरे-धीरे मुंबई और नवी मुंबई के बीच एक उभरता हुआ रियल एस्टेट हब बनता जा रहा है. यहां कनेक्टिविटी बेहतरीन है और सबसे खास बात ये जगह डी.बी. पाटिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (नवी मुंबई एयरपोर्ट) के बहुत नजदीक है.
रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ों के अनुसार, ये लेन-देन अक्टूबर 2025 में दर्ज किया गया था. जमीन का कुल क्षेत्रफल 0.0650 हेक्टेयर (करीब 777 वर्ग गज) है. इस डील में 6.3 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क लगाया गया. सोनू सूद और उनके बेटे ईशान ने मिलकर ये प्रॉपर्टी खरीदी है. दोनों का ये कदम साफ दिखाता है कि वे रियल एस्टेट सेक्टर में लंबी सोच के साथ निवेश कर रहे हैं. पनवेल का इलाका आने वाले समय में नवी मुंबई एयरपोर्ट और मेट्रो कनेक्टिविटी के चलते मुंबई का अगला लक्ज़री हाउसिंग हब बन सकता है.
रियल एस्टेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह इलाका आने वाले कुछ सालों में प्रॉपर्टी वैल्यू में तेजी से बढ़ोतरी देखने वाला है. ऐसे में सोनू सूद का यह इन्वेस्टमेंट एक स्मार्ट मूव माना जा रहा है. ये पहली बार नहीं है जब ईशान सूद ने प्रॉपर्टी में निवेश किया हो. अगस्त 2025 में ही उन्होंने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में एक शानदार 2.6 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट खरीदा था. रजिस्ट्रेशन डिटेल्स के अनुसार, इस फ्लैट का रेरा कार्पेट एरिया 83.61 वर्ग मीटर और कुल निर्मित क्षेत्रफल करीब 1,080 वर्ग फुट है. ईशान ने उस अपार्टमेंट पर 15.60 लाख रुपये स्टांप शुल्क और 30,000 रुपये पंजीकरण शुल्क दिया था. अब पनवेल की यह डील दिखाती है कि पिता-पुत्र की जोड़ी मुंबई और उसके आसपास बड़ी प्रॉपर्टी पोर्टफोलियो तैयार करने में जुटी है.
क्या बन सकता है इस जमीन पर कुछ खास?
फिलहाल सोनू या ईशान की ओर से इस जमीन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, दोनों इस जमीन पर लक्ज़री विला या प्रोडक्शन ऑफिस स्पेस निर्माण करने की योजना बना रहे हैं. सोनू सूद का प्रोडक्शन हाउस Shakti Sagar Productions पहले से ही एक्टिव है और यह भी माना जा रहा है कि इस जमीन का इस्तेमाल नए ऑफिस या शूटिंग लोकेशन के तौर पर किया जा सकता है. सोनू सूद सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि हकीकत की दुनिया में भी हीरो हैं. कोविड लॉकडाउन के दौरान उन्होंने हजारों लोगों को घर पहुंचाने, नौकरियां दिलाने और शिक्षा के अवसर देने में मदद की थी. उनकी इसी दरियादिली ने उन्हें देशभर के लोगों का पसंदीदा अभिनेता और समाजसेवी बना दिया.
लोग आज भी उन्हें “मसीहा सोनू सूद” के नाम से याद करते हैं. अब जब वो अपने बेटे के साथ मिलकर बिजनेस और निवेश के नए रास्ते तलाश रहे हैं, तो फैंस को उम्मीद है कि वो यहां भी कुछ बड़ा और प्रेरणादायक काम करेंगे. पिछले कुछ सालों में पनवेल, खारघर, तळोजा और कलंबोली जैसे इलाकों में रियल एस्टेट का जबरदस्त ग्रोथ देखा गया है. नई सड़कें, मेट्रो प्रोजेक्ट्स और एयरपोर्ट के चलते यहां की प्रॉपर्टी डिमांड लगातार बढ़ रही है. ऐसे में सोनू सूद और ईशान का निवेश यह साबित करता है कि वे भविष्य की संभावनाओं को अच्छी तरह समझते हैं. सोनू सूद और उनके बेटे ईशान सूद का यह नया प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट न सिर्फ एक स्मार्ट फाइनेंशियल डिसीजन है, बल्कि यह पिता-पुत्र के मजबूत रिश्ते और उनकी सोच को भी दर्शाता है. पनवेल की यह करोड़ों की डील आने वाले समय में एक लक्ज़री होम, स्टूडियो या कॉर्पोरेट प्रोजेक्ट का रूप ले सकती है. फिलहाल फैंस को इंतजार है कि सोनू सूद इस जमीन पर कौन सा “धमाकेदार ड्रीम प्रोजेक्ट” लेकर आते हैं!