विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म VD 12 का धांसू पोस्टर हुआ रिलीज, दिखा खतरनाक लुक
विजय देवरकोंडा की आने वाली फिल्म को लेकर बताया जा रहा है कि ये फिल्म एक स्पाई थ्रिलर है और, वीडी 12 में विजय पहली बार एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते दिखाई देंगे.;
साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा ने अपनी अगली फिल्म वीडी 12 की घोषणा करके अपने फैंस को खुश कर दिया है. उन्होंने अपने आने वाली फिल्म की रिलीज डेट के साथ-साथ धांसू पोस्टर भी शेयर किया हैं. एक्शन ड्रामा अगले साल 28 मार्च 2025 को रिलीज होगी. फैन्स ने भी इस पर पोस्ट पर काफी अलग- अलग प्रतिक्रिया दी और इसे उनकी वापसी बताया.
विजय देवरकोंडा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टर शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, उसकी नियति उसका इंतजार कर रही है. गलतियां. खून खराबा. प्रशन. पुनर्जन्म. 28 मार्च, 2025. #VD12. पोस्टर में विजय दाढ़ी वाले लुक में और बारिश में भीगते हुए चिल्लाते नजर आ रहे हैं. पोस्टर शेयर होते ही फैन्स ने रिएक्शन दिया. एक फैन ने लिखा, जबरदस्त वापसी. दूसरे ने लिखा, ठीक है अगली ब्लॉकबस्टर लोडिंग.
बताया जा रहा है कि ये फिल्म एक स्पाई थ्रिलर है और वीडी 12 में विजय पहली बार एक पुलिस वाले की भूमिका दिखाई देंगे. जो हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन का वादा करते है. फिल्म कल्कि 2898 में विजय देवरकोंडा के कैमियो ने सभी को हैरान कर दिया था और फैंस उन पर खूब प्यार बरसा रहे थे. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि अब समय आ गया है कि विजय एक पीरियड ड्रामा भूमिका निभाएं. इन तारीफों के बीच फिल्म कल्कि 2898 एडी के लिए विजय देवरकोंडा ने ली फीस को लेकर भी सुर्खियों में छाए हुए थे.
विजय जिन्होंने निर्देशक की पहली निर्देशित फिल्म येवडे सुब्रमण्यम में नाग अश्विन के साथ काम किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने फिल्म कल्कि 2898 में कैमियो मुफ्त में किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विजय ने कल्कि 2898 AD के लिए नाग अश्विन से एक पैसा भी नहीं लिया था. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि विजय कल्कि 2898 एडी के सीक्वल में अर्जुन की अपनी भूमिका को दोबारा निभा सकते हैं. विजय के अलावा, फिल्म में दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर, राम गोपाल वर्मा, एसएस राजामौली और फारिया अब्दुल्ला ने भी कैमियो किया था.