Baahubali- The Epic Trailer: माहिष्मती के दिग्गजों की ग्रैंड वापसी, फिर मचेगा बॉक्स ऑफिस पर धमाका!

एक बार फिर वही जादू बड़े पर्दे पर लौटने वाला है. राजामौली लेकर आ रहे हैं ‘बाहुबली – द एपिक (Baahubali: The Epic)’, जिसमें दोनों फिल्मों को जोड़कर एक ही शानदार फिल्म बनाया गया है.

Update: 2025-10-25 09:05 GMT

साल 2015 में जब एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ आई थी, तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि ये फिल्म भारतीय सिनेमा को हमेशा के लिए बदल देगी. ये सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि एक भव्य सिनेमेटिक अनुभव (Cinematic Experience) था जिसने हर दर्शक को मंत्रमुग्ध कर दिया. पहले पार्ट के बाद हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल था. “कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?” और जब ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ रिलीज हुई, तो उस सवाल का जवाब पूरे देश ने थिएटर्स में खड़े होकर तालियों से दिया.

अब, एक बार फिर वही जादू बड़े पर्दे पर लौटने वाला है. राजामौली लेकर आ रहे हैं ‘बाहुबली – द एपिक (Baahubali: The Epic)’, जिसमें दोनों फिल्मों को जोड़कर एक ही शानदार फिल्म बनाया गया है. राजामौली ने जब ये घोषणा की थी कि वो ‘बाहुबली 1’ और ‘बाहुबली 2’ को नए एडिट और बेहतर विजुअल क्वालिटी के साथ एक फिल्म के रूप में फिर से पेश करेंगे, तब से फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब जब इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है, तो ये साफ है कि हर सेकंड का इंतजार वसूल हो गया है. ट्रेलर में माहिष्मती साम्राज्य की भव्यता, अमरेंद्र बाहुबली और भल्लाल देव की राजनीति और शक्ति का संघर्ष पहले से भी ज्यादा भव्य और दमदार दिखाया गया है.

राजामौली का नया सिनेमेटिक कमाल

‘बाहुबली – द एपिक’ को IMAX, 4DX और D-BOX जैसे बड़े फॉर्मेट्स के लिए री-मास्टर किया गया है. बीते 10 सालों में सिनेमा की तकनीक और विजुअल क्वालिटी काफी बदल चुकी है और राजामौली ने इस बदलाव को ध्यान में रखकर फिल्म को नए विजुअल ट्रीटमेंट दिया है. नई एडिटिंग के साथ फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 44 मिनट रखा गया है, जो ‘पुष्पा 2’ से थोड़ा ज्यादा है. मतलब ये कि गानों और लंबे सीक्वेंसेज को ट्रिम करके फिल्म को और भी क्रिस्प और ग्रैंड बनाया गया है.

कब रिलीज होगी ‘बाहुबली – द एपिक’?

फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. राजामौली इस बार अपने दर्शकों को IMAX और मल्टी-फॉर्मेट अनुभव देने जा रहे हैं, जिससे फिल्म का भव्यपन और भी बढ़ जाएगा. फैन्स का कहना है कि ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है जैसे वो फिर से माहिष्मती की दुनिया में लौट आए हों.

बॉक्स ऑफिस पर फिर मच सकता है धमाका

‘बाहुबली 2’ अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर रही है. राजामौली का यह नया प्रयोग दो फिल्मों को एक में जोड़कर री-रिलीज करना इंडियन सिनेमा में अब तक कभी नहीं हुआ. दक्षिण भारत में री-रिलीज फिल्मों का चलन पहले से ही लोकप्रिय है. वहीं, हिंदी बेल्ट में भी हाल के दिनों में ‘सनम तेरी कसम’, ‘तुम्बाड़’ और ‘लैला मजनूं’ जैसी फिल्मों की दोबारा रिलीज पर थिएटर हाउसफुल रहे हैं. ऐसे में ‘बाहुबली – द एपिक’ का बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल स्टॉर्म लाना तय माना जा रहा है.

‘बाहुबली’ क्यों है खास

‘बाहुबली’ सिर्फ एक कहानी नहीं थी, बल्कि इमोशन, पॉलिटिक्स, फैमिली, और शौर्य का मिश्रण थी. राजामौली ने भारतीय पौराणिकता को आधुनिक तकनीक से जोड़कर एक ऐसा दृश्य संसार रचा था, जो आज भी हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को टक्कर देता है. अब जब इस फिल्म में कुछ नए और डिलीटेड सीन जोड़े गए हैं, तो दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है.

इंडियन सिनेमा में ऐतिहासिक रिकॉर्ड

‘बाहुबली 2’ अब तक भारत की दूसरी सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म है. जहां ‘शोले’ का फुटफॉल करीब 12 करोड़, वहीं ‘बाहुबली 2’ का 10-11 करोड़ के बीच था. ऐसा अनुभव किसी भारतीय दर्शक को पहले कभी नहीं मिला था. राजामौली की ‘बाहुबली द एपिक’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक उत्सव है भारतीय सिनेमा के इतिहास को फिर से जीने का. अगर सबकुछ ठीक रहा, तो यह फिल्म दोबारा बॉक्स ऑफिस पर वैसा ही धमाका कर सकती है, जैसा 2015 और 2017 में किया था. अब बस इंतजार है 31 अक्टूबर का जब एक बार फिर पूरा देश पूछेगा, “कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?”

Tags:    

Similar News