क्या Bhool Bhulaiyaa 4 में होने जा रही है Akshay Kumar- Kiara Advani की वापसी, मेकर्स ने दिया हिंट
हाल ही में फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म भूल भुलैया 4 के बारे में खुसाला किया. उन्होंने अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के Bhool Bhulaiyaa 4 में कार्तिक आर्यन के साथ दिखने को लेकर ये बात कही.;
फिल्म भूल भुलैया 3 की सफलता के बाद फिल्म मेकर भूषण कुमार हॉरर कॉमेडी फिल्म की चौथी किस्त लाने का इरादा बना रहे हैं. आपको बता दें, वो फिल्म भूल भुलैया 3 से पहले ही खुलासा कर चुके थे कि आने वाले सालों में भूल भुलैया 4 को लेकर मैं सोच रहा हूं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी इस फिल्म के नेक्स पार्ट में कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई दे सकते हैं.
भूल भुलैया 3 की रिलीज से पहले अफवाहें थी कि कियारा आडवाणी और अक्षय कुमार की फिल्म में कैमियो रोल हैं. एक इंटरव्यू में टी सीरीज के निर्माता और एमडी भूषण कुमार ने भूल भुलैया 4 के मल्टी-स्टारर फिल्म में होने के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि ये सब कहानी पर निर्भर करता है. सभी को एक साथ लाना तभी संभव होगा जब कोई ठोस कहानी हो. हालांकि, उन्होंने ऐसा किया कि इसकी संभावना है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भूषण कुमार के पास कई फिल्में हैं. उनकी अगली फिल्म धमाल 4 है जो साल 2025 में फ्लोर पर जाने वाली है. पति पत्नी और वो 2 और भूल भुलैया 4 भी आने वाले तीन सालों में बनाई जाएंगी.
फिल्म निर्माता अनीस बज्मी जिन्होंने भूल भुलैया 2 और 3 का निर्देशन किया. वो इस फिल्म के अगले पार्ट का भी निर्देशन करेंगे. उन्होंने बताया था कि, बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी पार्ट 4 की चाहे कोई भी बनाए, लेकिन इसे बनाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी का काम है. क्योंकि उसका सीधा कंपेरिजन होगा पहले से, दूसरे से, और तीसरे से, तो वो आसान किसी के लिए भी नहीं होगा. मेरे लिए भी नहीं. भूल भुलैया 3 इस समय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है और रिलीज के एक हफ्ते में ही इसने अपनी प्रोडक्शन लागत को पार कर लिया है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी नजर आए.