Bigg Boss 18 के इस कंटेस्टेंट को हार कर भी मिला हिंदी सिनेमा में काम, Sonu Sood ने बताया नाम

Bigg Boss 18 EX contestant got work in Hindi cinema even after losing, Sonu Sood revealed the name;

Update: 2025-01-07 07:37 GMT

बॉलीवुड के एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) अपनी आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म फतेह (Fateh) को लेकर काफी खुश हैं. ये फिल्म इसी महीने 10 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है. सोनू (Sonu) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज़ (Jacqueline Fernandez), नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और विजय राज (Vijay Raaz) जैसे बड़े कलाकार दिखाई देंगे. इसके अलावा, फिल्म में बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के एक्स कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) भी कैमियो रोल में नज़र आएंगे. जी हां! आपने सही पढ़ा है. क्यों ये बात पढ़कर हुए ना आप खुश. एक्स स्प्लिट्सविला कंटेस्टेंट (Splitsvilla contestant) ने फिल्म के लिए कोई खास सीन शूट नहीं किया है, लेकिन सोनू (Sonu News) ने अपनी आने वाली फिल्म में दिग्विजय (Digvijay) के रियलिटी शो से एक क्लिप ली है.

Full View

हाल ही में हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year) के एक्टर ने फतेह (Fateh) में दिग्विजय (Digvijay Show) के कैमियो की खबर की पुष्टि की है. ये अपडेट फैंस और उनके चाहने वालों के लिए एक बड़ा सरप्राइज है. दिग्विजय (Digvijay instagram) ने हाल ही में फतेह (Fateh Promotion) को प्रमोट करने के लिए सोनू सूद (Sonu Sood Movie) के साथ एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. क्लिप में बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18 news) फेम को फिल्म का एक डायलॉग बोलते हुए देखा गया, किरदार ईमानदार रखना, जनाजा शानदार निकलेगा. उन्होंने पोस्ट को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, सोनू सर (Sonu Sir) के इर्द-गिर्द सिर्फ पॉजिटिव वाइब्स है. आपको बता दें फिल्म फतेह इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है.

Full View

इस बीच निर्माताओं ने सोमवार को फतेह का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया है. जिसे फैंस ने खूब पसंद किया है. ट्रेलर को सलमान खान (Salman Khan) और साउथ के एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) ने भी शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर सलमान (Salman) ने फतेह के दूसरे ट्रेलर के लिंक के साथ फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें सोनू का खून से सना चेहरा दिखाई दे रहा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, आपकी रिहाई के लिए शुभकामनाए. दूसरी ओर महेश बाबू ने लिखा, एक एक्शन से भरपूर तमाशा जो बिल्कुल बेहतरीन लग रहा है! मेरे प्यारे दोस्त @SonuSood को ढेर सारी शुभकामनाएं. स्क्रीन पर इस जादू को देखने के लिए सभी का बेसब्री से इंतजार है! #फतेह. ये फिल्म सोनू की निर्देशन में पहली फिल्म भी है और राम चरण और कियारा आडवाणी की आने वाली एक्शन थ्रिलर, गेम चेंजर से टकराएगी.

Tags:    

Similar News