रवि किशन से नीलम गिरी तक, बिग बॉस में चमके भोजपुरी स्टार्स
‘बिग बॉस 19’ में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने एंट्री की. उनसे पहले रवि किशन, मनोज तिवारी, मोनालिसा और खेसारी लाल यादव भी शो में नजर आ चुके हैं.;
सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ बीते रविवार से शुरू हो चुका है. इस शो में हमेशा से बॉलीवुड के साथ-साथ रीजनल इंडस्ट्री के कलाकार भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहे हैं. इस बार भोजपुरी इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री नीलम गिरी ने एंट्री लेकर फैंस का ध्यान खींचा है. नीलम से पहले भी कई बड़े भोजपुरी सितारे इस शो का हिस्सा बन चुके हैं और अपने खास अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन कर चुके हैं. आइए जानते हैं अब तक किन-किन भोजपुरी कलाकारों ने ‘बिग बॉस’ के घर में दस्तक दी.
रवि किशन: पहले सीजन से बिग बॉस का हिस्सा
‘बिग बॉस’ का पहला सीजन साल 2006 में शुरू हुआ था. इसी सीजन में भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने बतौर प्रतिभागी हिस्सा लिया था. उन्होंने अपनी साफ-सुथरी छवि और जोशीले स्वभाव से दर्शकों का दिल जीता. रवि किशन शो के सेकेंड रनरअप बने और उन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया. हालांकि, इस सीजन का खिताब अभिनेता राहुल रॉय ने जीता था, लेकिन रवि किशन ने इस शो से पूरे देश में अपनी लोकप्रियता और भी बढ़ा ली थी.
मनोज तिवारी: चौथे सीजन में छाए
भोजपुरी इंडस्ट्री के एक और बड़े स्टार मनोज तिवारी को ‘बिग बॉस 4’ में देखा गया. उनकी एंट्री ने शो की लोकप्रियता को और बढ़ाया. इस सीजन में मनोज तिवारी और डॉली बिंद्रा के बीच हुए झगड़े ने खूब सुर्खियां बटोरीं. दर्शकों ने मनोज तिवारी को काफी सपोर्ट किया, लेकिन वह खिताब जीतने से चूक गए. उस सीजन में श्वेता तिवारी विनर बनी थीं.
खेसारी लाल यादव: तेरहवें सीजन में एंट्री
साल 2019 में ‘बिग बॉस 13’ में भोजपुरी के मशहूर गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव ने हिस्सा लिया. उनकी एंट्री से फैंस काफी उत्साहित हुए थे. हालांकि, खेसारी ज्यादा समय तक घर में टिक नहीं पाए और जल्दी ही एविक्ट हो गए. इसके बावजूद, शो में उनकी मौजूदगी ने उन्हें खूब सुर्खियां दिलाई. इस सीजन का खिताब दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था.
मोनालिसा: सीजन 10 की ग्लैमरस कंटेस्टेंट
भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी अदाकारा मोनालिसा भी ‘बिग बॉस’ का हिस्सा रह चुकी हैं. वह सीजन 10 में नजर आई थीं और घर में अपनी चुलबुली अदाओं से दर्शकों का मनोरंजन करती रहीं. उस वक्त मोनालिसा अपने पार्टनर विक्रांत सिंह राजपूत को डेट कर रही थीं और दोनों की केमिस्ट्री ने घर में काफी चर्चा बटोरी. सीजन 10 में खिताब मनवीर गुर्जर ने जीता था.
नीलम गिरी: बिग बॉस 19 में नई एंट्री
अब ‘बिग बॉस 19’ में भोजपुरी इंडस्ट्री की उभरती हुई अदाकारा नीलम गिरी ने एंट्री की है. नीलम सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी डांस व एक्टिंग वीडियोज से दर्शकों को एंटरटेन करती रहती हैं. उनके आने से शो में भोजपुरी तड़का और भी ज्यादा बढ़ गया है.