Bigg Boss 19 Clash: जीशान कादरी और प्रनीत मोरे की भिड़ंत, विवाद बना सुर्खियों का हिस्सा
बिग बॉस 19 में टास्क के दौरान जीशान कीदरी और प्रनीत मोरे के बीच जबरदस्त बहस हुई. जीशान ने प्रनीत की वीयर पाहाड़िया विवाद वाली घटना पर तंज कसा, तो प्रनीत ने भी पलटवार किया.
बिग बॉस का हर सीज़न अपने ड्रामा और कंटेस्टेंट्स की तीखी नोकझोंक के लिए जाना जाता है. इस बार भी बिग बॉस 19 में ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम राइटर जीशान कादरी और कॉमेडियन प्रनीत मोरे आमने-सामने आ गए. मामला इतना गरमाया कि पुराने विवाद और पर्सनल ताने तक निकाल लाए गए. हाल ही में हुए ‘गंदे डायनासोर’ कैप्टेंसी टास्क में बिग बॉस ने एक-एक करके कंटेस्टेंट्स के नाम लिए, जिन्हें केयरटेकर बनना था. बाकी सभी सदस्यों को गार्डन एरिया में बने BB Dino Park की ‘केज’ में बैठना था. टास्क के दौरान जैसे ही प्रनीत मोरे बोलने लगे, फर्राना भट्ट ने उन्हें रोकते हुए ताने कसे. धीरे-धीरे इसमें बसीर अली और नीलम गिरी भी कूद पड़े और माहौल गरमा गया. बसीर लगातार प्रनीत पर निशाना साधते रहे, जिस पर प्रनीत ने पलटवार किया कि बसीर तो हर बार उन्हें नॉमिनेट ही करते हैं और इस बार भी उन्हें ही घर से बाहर करना चाहते हैं.
ये महाराष्ट्र है, मेरा ही गांव है
बसीर ने पहले प्रनीत से कहा था कि अपने गांव वापस जाओ. इस बात पर प्रनीत ने गुस्से में जवाब दिया. ये महाराष्ट्र है, और ये मेरा ही गांव है. उनके इस स्टेटमेंट ने न केवल घर का माहौल और गरम कर दिया बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा छेड़ दी.
राशन टास्क में भड़के जीशान कादरी
कैप्टेंसी टास्क के बाद, राशन टास्क में प्रनीत ने माहौल हल्का करने के लिए मजाक किया. उन्होंने कहा कि जीशान कादरी राशन आइटम्स से पूछ रहे थे– ‘क्या तुम नीलम को बचा सकते हो?’ लेकिन ये मजाक जीशान को बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्होंने तुरंत प्रनीत की वीयर पाहाड़िया विवाद को बीच में घसीटते हुए तंज कस दिया.
जीशान का ताना, कहां पिट कर आया था?
जीशान ने प्रनीत पर तंज कसते हुए कहा, अरे उस दिन अबिषेक बताना भूल गया, कहां पिट के आया था तू? बताना, कहां पिट के आया था… वो कहानी तो सुना. ये सीधा इशारा उस विवाद की ओर था जिसमें प्रनीत पर फ़रवरी में हमला हुआ था.
प्रनीत का पलटवार: कम से कम मेरी अपनी कहानियां हैं
जीशान की बातों पर प्रनीत भी चुप नहीं रहे. उन्होंने करारा जवाब देते हुए कहा, कम से कम मेरे पास अपनी कहानियां तो हैं. आपकी तरह मैं हर बार बस एक ही फिल्म की बातें नहीं करता—गंगा ऑफ वासेपुर… गैंग्स ऑफ वासेपुर. उनकी इस टिप्पणी ने घर का माहौल और तनावपूर्ण बना दिया.
बसीर अली vs प्रनीत मोरे
इसके बाद बसीर अली ने प्रनीत को सीधी चुनौती दी कि वो उन्हें घर से बाहर करवाकर ही दम लेंगे. इस पर प्रनीत ने आत्मविश्वास से जवाब दिया, तुम चाहे जितनी कोशिश कर लो, मैं तुमसे पहले बाहर नहीं जाऊंगा. सब देखेंगे कौन पहले बेघर होता है.
प्रनीत मोरे पर हुआ था हमला
फरवरी 2025 में प्रनीत मोरे के साथ एक विवाद जुड़ा था. उनकी टीम का दावा था कि सोलापुर में एक कॉमेडी शो के बाद 11–12 लोगों ने उन पर हमला किया. हमलावरों ने खुद को वीयर पाहाड़िया का फैन बताया. आरोप है कि प्रनीत के ‘Sky Force’ फिल्म और वीयर पाहाड़िया पर किए गए जोक्स से नाराज होकर उन्होंने प्रनीत की पिटाई की. इस घटना में प्रनीत घायल हुए थे और मीडिया में ये खबर खूब चली थी.
बिग बॉस 19 का ये एपिसोड साफ दिखाता है कि घर के अंदर सिर्फ टास्क ही नहीं, बल्कि कंटेस्टेंट्स की पुरानी कहानियां और विवाद भी बड़ी तेजी से सुर्खियों में आ जाते हैं. जीशान कादरी का ताना और प्रनीत मोरे का पलटवार अब सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन चुका है. साथ ही बसीर अली और प्रनीत की टक्कर आने वाले हफ्तों में शो को और ज्यादा दिलचस्प बना सकती है.